BNP NEWS DESK। Holi 2025 श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा से शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम के लिए होली के रंग, गुलाल, बाबा के वस्त्र, प्रसाद आदि सामग्री लेकर शोभायात्रा रवाना हुई। भगवान केशवदेव ने बाबा काशी विश्वनाथ को गुलाल भेजा है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वहां से भगवान श्रीकृष्ण को होली उत्सव के लिए कर्पूर भस्म, सुगंधित द्रव्य, वस्त्र, प्रसाद आदि सामग्री प्रेषित की गई है।
Holi 2025 काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण की अलौकिक पहल से श्रुतियों, स्मृतियों, पुराणों में उल्लखित सनातन की पुरातन परंपरा का पुनर्जागरण हुआ है। परंपरागत वाद्ययंत्रों पर झूमते, नाचते, होली गायन करते हजारों श्रद्धालु व ब्रजवासी काशी विश्वनाथ की गुलाल यात्रा में शामिल होकर अभिभूत हो गए।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वर चतुर्वेदी, अन्य पदाधिकारी उत्साह व भाव से तैयारी में लगे थे। सुसज्जित वाहन में सामग्री लेकर शोभायात्रा सुबह 11 बजे काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुई।
भगवान के रंग, गुलाल, प्रसाद को लेकर संस्थान के पूजाचार्य राम अवतार अवस्थी, शशांक गर्ग, ब्रजकिशोर अग्रवाल और पवन अग्रवाल गए हैं। काशी विश्वनाथ धाम से शोभायात्रा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के लिए होली महोत्सव के लिए भेंट आ रही है।
काशी से आने वाली यात्रा को काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखलेश कुमार मिश्र, उप जिला मजिस्ट्रेट शंभूशरण ने पूजन-अर्चन के बाद मथुरा रवाना किया। ये शोभायात्रा शनिवार देर रात मथुरा पहुंचेगी।
Discussion about this post