BNP NEWS DESK । Kanyakumari Vidya Mandir Inter College काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में लक्ष्मीकुंड स्थित कन्याकुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करके 11 पदक प्राप्त की। इसमें टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर कक्षा 5 की छात्रा देवांशी वर्मा और रस्सी कूद में नंदनी यादव ने रजत पदक प्राप्त की।
Kanyakumari Vidya Mandir Inter College कालेज की शारीरिक शिक्षिका रेनू ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया। इसमें टेबल टेनिस डबल वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ ही टेबल टेनिस, रस्साकशी, बैडमिंटन व रस्सी कूद में कांस्य पदक हासिल की। 3000 मीटर में स्वर्ण पदक, 800 व 200 मीटर में रजत पदक, 100 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त की।
जूनियर टीम अंडर 14 वर्ग ने रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके जनपद स्तर के लिए अपना स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में अक्षरा मौर्य,दिव्यांशी यादव,सिद्धि कसेरा, शुभांगी जायसवाल, दिव्या खरवार, आस्था कुमारी, जाह्नव गुप्ता शामिल रहीं।
जनपद स्तर शतरंज प्रतियोगिता में अनुष्का प्रजापति, सोनम कुमारी ने अच्छा प्रदर्शन की।
बैडमिंटन में जोन स्तर पर पायल वाल्मीकि सीनियर वर्ग मैं तृतीय स्थान प्राप्त की। जोन स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में रस्सा कसी प्रतियोगिता में सीनियर टीम की छात्राओं ने प्रतिभा करके अच्छा प्रदर्शन की।
इसमें भाग लेने वाली छात्राओं में अनुष्का प्रजापति, संध्या कुमारी, नंदनी यादव, सोनम कुमारी, याशिका गुप्ता, दिशा दास, हसी बयान, सिद्धि कसेरा शामिल रहीं। योग प्रतियोगिता में सोनाली बगदी, सृष्टि राजभर, निधि गुप्ता, कृतिका शुक्ला
नन्या राजभर सराहनीय प्रदर्शन किया।
सोमवार को कालेज में आयोजित कार्यक्रय में कालेज के प्रबंधक महेंद्र केशरी बनर्जी ने सभी को बधाई देते हुए उज्जव भविष्य की कामना की।
Discussion about this post