BNP NEWS DESK । JEE Advanced Exam देश के आइआइटी, एनआइटी समेत अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन अगले साल 18 मई रविवार को कराया जाएगा। आइआइटी कानपुर ने परीक्षा तिथि की घोषणा सोमवार को की है। परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी।
JEE Advanced Exam जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन इस बार आइआइटी कानपुर की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 18 मई को सुबह नौ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पहली पाली में कराई जाएगी। जबकि दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
जेईई मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शीर्ष उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड में अभ्यर्थी केवल दो बार ही शामिल हो सकेंगे। जेईई एडवांस्ड की पंजीकरण तिथि और प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी का विवरण जेईई एडवांस्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा। JEE Advanced Exam
एडवांस्ड परीक्षा से पहले जेईई मेंस सत्र एक की परीक्षा 22 से 31 जनवरी, 2025 तक होने वाली हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी, 2025 तक घोषित किया जाएगा।
Discussion about this post