बीएनपी न्यूज डेस्क। अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शहर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 38 दोषियों को शुक्रवार को मौत की सजा सुनायी। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे।
अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के प्रावधानों ओर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा सुनायी। बाकी के 11 दोषियों को मौत तक उम्रकैद की सजा सुनायी गयी। न्यायाधीश ए आर पटेल ने धमाकों में मारे गए लोगों को एक-एक लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों में से प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया।
अदालत ने 48 दोषियों में से प्रत्येक पर 2.85 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश पटेल ने हत्या, राजद्रोह और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों और यूएपीए तथा विस्फोटक पदार्थ कानून के प्रावधानों के तहत कुल 78 आरोपियों में 49 को आठ फरवरी को दोषी ठहराया था। गौरतलब है कि शहर में सरकारी सिविल अस्पताल, अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित एलजी हॉस्पिटल, बसों में, पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों, कारों तथा अन्य स्थानों पर 26 जुलाई 2008 को एक के बाद एक धमाके हुए थे जिसमें 58 लोगों की मौत हो गयी थी।
फांसी की सजा के 78 दोषी
1. जावेद कुतबुद्दीन शेख , जुहापुरा, अहमदाबाद “फांसी”
2).इमरान इब्राहीम शेख, वाड़ी ताइवाडा, वड़ोदरा “फांसी”
3. इकबाल कासम शेख, भोईवाडा नाका, वडोदरा “फांसी”
4. समसुद्दीन साहबुद्दीन शेख
दरियापुर, अहमदाबाद”फांसी”
5. ग्यासुद्दीन अब्दुल हलीम अंसारी , गोमतीपुर, अहमदाबाद “फांसी”
6.मोहम्मद आरीफ मोहम्मद इकबाल कागजी, शाहपुर, अहमदाबाद “फांसी”
7.महंमद अनीस अगरबतीवाला,वाड़ी ताइवाडा, वडोदरा “फांसी”
8.युनूस महम्मद मंसुरी, बापुनगर, अहमदाबाद “फांसी”
9.कमरुद्दीन चांद महमद नागोरी, थाना महाकाल, उज्जैन “फांसी”
10. आमील परवाज काजी शेख, थाना उनवेल, उज्जैन “फांसी”
11. सीबली साबीत अब्दुल करीम मुस्लीम, इवाटुपेट्टा, केरल “फांसी”
12.सफदर हुसान नागोरी, थाना महीदपुर, उज्जैन “फांसी”
13.हाफी हुसैन, विजापुर, कर्नाटक “फांसी”
14. मोहम्मद गुलाम ख्वाजा मंसूरी, जंबुसर , भरुच “फांसी”
15.मुफ्ती अबुबशर, अबुबकर शेख, गांव बीनापुरा, जिला, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश “फांसी”
.16.अब्बास उमर समेजा, केम्प एरिया, भुज “फांसी”
18.जावेद अहमद सगीर अहमद शेख, गोमतीपुर अहमदाबाद “फांसी”
27. महमद इसमाइल, गोमतीपुर, अहमदाबाद “फांसी”
28.अफजल अफसर मुतलीब उस्मानी, शिवाजीनगर, मुंबई-4 “फांसी”
31. महंमद आरीफ, मुंबई “फांसी”
32.असाफी बशरुद्दीन शेख, पुणे, महाराष्ट्र “फांसी”
36. महंमद आरीफ नसीम अहमद मीरजा, गांव संजरपुर, थाना-सराइमीर, तहसील नीजामाबाद, जिला, अजमगढ़ “फांसी”
37. कयामुद्दीन सरफुद्दीन कापड़ीया, वडोदरा “फांसी”
38. महमंद राहुल सादाबा अहमदसंजरपूर तहसील, निजामाबाद, जिला आजमगढ़, यूपी “फांसी”
39. जीशान अहमद शेख बाजबहादूर मोहल्ला, घर नं-311, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश “फांसी”
40. जींयउर रहमान तेली, अगवानपूर, थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश “फांसी”
42. महमंद शकील लुहार, गांव लोहारका, ओरंगाबाद, जिला बुलंद शहर, उत्तरप्रदेश “फांसी”
44. मोहमंद अकबर, पुणे, महाराष्ट्र “फांसी”
45. फजले रमहमान, पुणें महाराष्ट्र “फांसी”
47. अहमद बावा, कर्नाटक “फांसी”
49. सरफुद्दीन, बदलगुहा, हैदराबाद
“फांसी”
50. सैफुर रहमान, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश “फांसी”
60. सादुली करीम, केरल “फांसी”
63. मोहमंद तनवीर, गाम नाजीमाबाद, पठाणपुरा जिला बिजनोर, उत्तरप्रेदश
“फांसी”
69. आमीन नीजर शेख, इन्दौर मध्यप्रदेश
“फांसी”
70. मोहमंद मोबीन , इन्दौर, मध्यप्रदेश “फांसी”
75. मोहमंद रफीक जेब अफ्रीदी, जुहापुरा, अहमदाबाद “फांसी”
78. तौसीफ खान, जुहापुरा, अहमदाबाद “फांसी”
Discussion about this post