BNP NEWS DESK। Iltija Mufti मुफ्ती खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को तीसरी पीढ़ी भी मैदान में उतर आई। पीडीपी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की नातिन इल्तिजा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर में सिरीगुफवारा-बिजबिहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन जमा कराया है।
Iltija Mufti बता दें कि उनके नाना मुफ्ती मोहम्मद सईद और मां महबूबा मुफ्ती ने भी अपना पहला चुनाव यहीं से लड़ा था। बिजबिहाड़ा मुफ्ती मोहम्मद सईद का पैतृक कस्बा है। यह पूरा क्षेत्र पीडीपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। वर्ष 2002 से 2014 तक पीडीपी ने कभी यह सीट नहीं हारी।
नामांकन जमा कराने के बाद इल्तिजा ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि मैं संगठन और आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। यह मेरे लिए भावनात्मक है, मेरे नाना और मां ने यहां से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। मैं खुद को सम्मानित महसूस करती हूं कि मुझे यहां लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। Iltija Mufti
बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद-370 की पुनर्बहाली और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने तक तक विधानसभा चुनाव न लड़ने का निर्णय किया है। वह लोकसभा चुनाव में अनंतनाग सीट से हार गई थीं। वह इस चुनाव में पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगी।
इस समय पीडीपी को मजबूत बनाना जरूरी
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल द्वारा कश्मीर की आत्मा बचाने के लिए नेशनल कान्फ्रेंस से गठजोड़ संबंधी बयान पर इल्तिजा ने कहा कि उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है। हमारे लिए इस समय पीडीपी को मजबूत बनाना जरूरी है। कश्मीर की आत्मा बचाने के लिए महबूबा के प्रयासों से पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) बना था।
पीएजीडी जम्मू-कश्मीर के लोगों की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक आकांक्षाओं के प्रति महबूबा का दृष्टिकोण और संकल्प है। पीडीपी चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर के हितों के संरक्षण के लिए सभी गैर भाजपा दल मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन अगर अगला यह गठजोड़ नहीं करना चाहता तो कोई बात नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा ने कश्मीर में विकास किया है तो फिर लोकसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार नजर क्यों नहीं आए।
The Review
Iltija Mufti
मुफ्ती खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को तीसरी पीढ़ी भी मैदान में उतर आई।
Discussion about this post