BNP NEWS DESK। Sant Premanand क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार की सुबह संत प्रेमानंद से मुलाकात कर आशीर्वाद दिया। संत प्रेमानंद ने कहा विराट कोहली भी उनकी तरह ही बड़े साधक है। हमें भगवान ने धर्म की साधना के लिए चुना है। जबकि विराट कोहली क्रिकेट में कड़ी साधना के जरिए देशभर की खुशी का कारण बनते है। भगवान ने विराट को क्रिकेट के लिए चुना है। जबकि हमें धर्म साधना के लिए। इसे में हम दोनों ही साधक है और अपनी साधना से हम भागवत भक्तों को खुशी देते हैं तो विराट कोहली क्रिकेट में जीत हासिल करते है तो देश का बच्चा बच्चा को खुशी मिलती है।
जिस स्तर पर विराट पहुंचे है कड़ी साधना का फल है
Sant Premanand संत प्रेमानंद के श्रीराधा केलिकुंज आश्रम में शुक्रवार को सुबह अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। अनुष्का शर्मा ने संत प्रेमानंद से धर्म की राह पर चलने का आशीर्वाद मांगा तो विराट कोहली ने भी क्रिकेट में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशीर्वाद मांगा। संत प्रेमानंद ने कहा विराट की साधना में कोई कमी नहीं।
जिस स्तर पर विराट पहुंचे है कड़ी साधना का फल है। जब विराट अपनी साधना से भारत को जीत दर्ज करवाते हैं तो देश खुशी से झूम उठता है।
पूरे देश में पटाखे फूटते हैं। यही उनकी साधना है। भारतीय टीम की जीत और हार पर संत प्रेमानंद ने कहा टीम में ग्यारह खिलाड़ी खेलते है। सभी कड़ी साधना करते है। लेकिन, जब हार होती है तो उसके पीछे साधना और प्रैक्टिस की कमी नहीं। Sant Premanand
हमें जीत में अभिमान नहीं करना और हार में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
ये प्रारब्ध है। किसी खिलाड़ी के प्रारब्ध से हार भी मिलती है तो जीत भी। हमें जीत में अभिमान नहीं करना और हार में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। कभी कभी प्रारब्ध के कारण हार भी मिल जाती है। हमें अपनी साधना को नहीं छोड़ना है। हमें सोचना चाहिए हार के कारणों को देखते हुए और साधना करनी चाहिए। ईश्वर ने विराट कोहली को क्रिकेट की जिम्मेदारी देकर राष्ट्र सेवा का मौका दिया है और विराट आज देश की खुशी का कारण भी हैं।
विराट और अनुष्का दोनों ही कड़ी साधना करने के बाद इस स्तर पर पहुंचे हैं। अनुष्का शर्मा ने कहा हमें प्रेम भक्ति पर चलना है तो संत प्रेमानंद ने कहा इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचकर जब मन में धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा है तो आपकी राह आसान होगी और तुम ही विराट को भक्ति के मार्ग पर लाओगी।
इससे पहले संत प्रेमानंद ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को चुनरी प्रसाद भेंट किया और बेटियों को श्रीजी की चुनरी प्रसाद भेंट किया।
Discussion about this post