BNP NEWS DESK। CUET Coaching पिछले तीन दशकों से बंगीय समाज वाराणसी CUET के माध्यम से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था इस वर्ष भी पाण्डेय हवेली स्थित बंगाली टोला इण्टर कॉलेज में 15 अप्रैल, 2024 से सायंकाल 06.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक व्यवस्था की है।
CUET Coaching बंगीय समाज के सचिव देवाशीष दास के अनुसार सन् 2024 में जो विद्यार्थी 12वी कक्षा की परीक्षा दे चुके हैं या 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और जिसका प्रवेश स्नातक कक्षा में किसी कारण वश नहीं हो पाया है, वे विद्यार्थियों के लिए यह नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था की गई है।
हर साल लगभग 60% से 70% तक हमारे कोचिंग के बच्चों का प्रवेश काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में होता चला आ रहा है
बंगीय समाज वाराणसी द्वारा आयोजित इस कोचिंग क्लास में दूर दूर से विद्यार्थी कोचिंग करने आते है और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हर साल लगभग 60% से 70% तक हमारे कोचिंग के बच्चों का प्रवेश काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में होता चला आ रहा है।
हमारे इस कोचिंग में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बंगाली टोला इण्टर कॉलेज, सनबीम, कृष्णामूर्ति फ़ाउंडेशन, आर्यन आदि कालेजों के शिक्षकगण /शिक्षिकागण नि:शुल्क कोचिंग कराते हैं।
बंगाली टोला इण्टर कॉलेज के कक्षा नम्बर 03 से कोचिंग के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं
इस कोचिंग क्लास में जो भी विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वे दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल, 2024 को सायंकाल 08.00 से 09.00 बजे तक पाण्डे हवेली स्थित बंगाली टोला इण्टर कॉलेज के कक्षा नम्बर 03 से कोचिंग के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस नि:शुल्क कोचिंग क्लास के बारे में किसी भी प्रकार के जानकारी हेतु बंगीय समाज के सचिव देवाशीष दास (मोबाइल नंबर 9415618806) से प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ शिक्षकों के नाम
डॉ अंशुमान भट्टाचार्य, डॉ देवब्रत लाहिड़ी, गंगादास, किट्टू जोशी, रामयश, आकाश मुखर्जी, सौरभ भट्टाचार्य, सुश्री लक्ष्मी सरकार, रवि प्रताप, प्रदुत बैनर्जी, इन्द्रनील मुखेर्ज़ी, सौगत प्रसाद भट्टाचार्य, सचिन अग्रवाल, अभिषेक कुमार, डॉ सुनील सिंह, सुमित भट्टाचार्य आदि शिक्षकगण नि:शुल्क सेवा प्रदान करते रहते हैं।
The Review
CUET Coaching
पिछले तीन दशकों से बंगीय समाज वाराणसी CUET के माध्यम से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु नि:शुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था इस वर्ष भी पाण्डेय हवेली स्थित बंगाली टोला इण्टर कॉलेज में 15 अप्रैल, 2024 से सायंकाल 06.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक व्यवस्था की है।
Discussion about this post