BNP NEWS DESK। Kashi Vishwanath श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के फेसबुक पेज पर शनिवार को साइबर हमला करते हुए उसे हैक कर उस पर अश्लील पोस्ट अपलोड किया गया। दिन में 11 बजे मंदिर की मीडिया टीम आरती अपलोड करना चाही तो रिपोर्ट एरर आने पर सच्चाई सामने आई। साइबर विशेषज्ञों के पसीना बहाने के बाद भी दोपहर बाद तीन बजेे तक फेसबुक पेज सामान्य हो पाया। मंदिर प्रशासन को इसके लिए फेसबुक प्रशासन से मदद लेनी पड़ी।
Kashi Vishwanath श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का फेसबुक पेज ‘श्रीकाशी विश्वनाथ डाट जी’ के नाम से है। इससे 69 लाख लोग जुड़े हुए हैं, जो इस घटना से परेशान हो उठे। दिन में 11 बजे मीडिया टीम ने आरती को अपलोड करना चाहा तो सफलता नहीं मिली।
पासवर्ड डालने पर स्क्रीन पर एरर लिखकर आ रहा था।
साइबर विशेषज्ञों की मदद लते हुए फेसबुक प्रशासन को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए पेज को सामान्य करने की कोशिश जारी रखी गई। पासवर्ड बदल जाने से साइबर विशेषज्ञ जूझने के बाद भी अश्लील पोस्ट अपलोड नहीं हटा पा रहे थे।
धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्वभूषण मिश्रा को जानकारी दी गई तो पुलिस प्रशासन और साइबर सेल को कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि किसी ने हिंदू सनानत धर्म के विरोधी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की छवि धूमिल करने के लिए ऐसा कृत्य किया है। मंदिर प्रशासन ने साइबर अटैक के कारण जनता को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
-420 धोखाधड़ी
-66 डी कंप्यूटर के जरिए साइबर अपराध करना।
-67 ए अश्ली और यौन सामग्री को प्रतिबंधित करती है।
The Review
Kashi Vishwanath
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के फेसबुक पेज पर शनिवार को साइबर हमला करते हुए उसे हैक कर उस पर अश्लील पोस्ट अपलोड किया गया।
Discussion about this post