BNP NEWS DESK। Varanasi Municipal Corporation वाराणसी, नगर निगम दुर्गाकुंड को और आकर्षक व सुंदर बनाने की रुपरेखा बनाई है। दुर्गाकुंड भव्य स्वरूप देने के लिए निगम ने सीएसआर फंड से सुंदरीकरण का कार्य कराने का निर्णय लिया है।
नगर निगम ने घर-घर कूड़ा उठान की आनलाइन निगरानी में क्यूआर कोड (क्विक रिस्पान्स कोड) के माध्यम से करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, एक साल में निगम 129 हजार भवनों पर क्यूआर कोड लगाने का दावा किया है जबकि मिलान महज 30 हजार भवनों का ही हो सका है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में भेलूपुर जोन के राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
भेलूपुर जोन में लगभग 55,000 भवनों पर करीब चार माह पहले क्यूआर कोड लगाया गया था। इसके बावजूद अब तक महज 20,000 क्यूआर कोड का आनलाइन मैच किया गया है। सिगरा स्थित वाराणसी स्मार्ट सिटी के सभागार में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लिया। महापौर ने बताया कि भेलूपुर जोन के सभी राजस्व निरीक्षकों ने शत प्रतिशत क्यूआर कोड चस्पा कर देने का प्रमाण पत्र दिया है।
इस पर नगर आयुक्त ने सभी राजस्व निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यथाथीघ्र भेलूपुर जोन के सभी भवनों पर क्यूआर कोड चस्पा कर आनलाइन मिलान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान महापौर ने शहर के पुराने 18 वार्डों में 67.43 करोड़ रुपये की लागत से 29,987 मीटर सीवर की नई पाइप लाइन बिछाने के प्रस्ताव की भी समीक्षा की। बैठक में जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब तक दस वार्डों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पांच वार्डों की डीपीआर भी तैयार करा लिया गया है।
वहीं, सर्वे वाले वार्डों की भौगोलिक स्थिति व विस्तृत कार्ययोजना जलनिगम के सहायक अभियंता नहीं बता सके। इस पर महापौर व नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सर्वे किस आधार पर कराया गया है। उन्होंने डीपीआर का पुनरीक्षण कर मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया। अन्यथा अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी। महापौर ने मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन से नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोई भी विभागीय अनुमति के आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य की एनओसी प्राथमिकता के आधार तत्काल जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, जलकल के महाप्रबंधक अनूप सिंह, सचिव ओपी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सीएसआर फंड से होगा सुंदरीकरण, भव्य रूप लेगा दुर्गाकुंड
नगर निगम दुर्गाकुंड को और आकर्षक व सुंदर बनाने की रुपरेखा बनाई है। दुर्गाकुंड भव्य स्वरूप देने के लिए निगम ने सीएसआर फंड से सुंदरीकरण का कार्य कराने का निर्णय लिया है। इस क्रम में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, फव्वारों को सुसज्जित करने के अलावा कुंड के पानी को निरंतर शुद्ध बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करने का निर्णय लिया जाएगा ताकि कुंड में मछलियों व कछुओं के संरक्षित किया जा सके।
कार्यदायी संस्था वेलस्पल मिशिगन इंजीनिसर्य लिमिटेड इंजिनियर्स लिमिडेट ने सोमवार को वाराणसी स्मार्ट सिटी में कुंड के सुंदरीकरण के कार्यों की प्रस्तुति की। इसमें दुर्गाकुंड का सुंदरीकरण कार्य पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Discussion about this post