BNP NEWS DESK। weather report पूर्वांचल में बुधवार की देर रात से आरंभ हुई वर्षा गुरुवार की दोपहर तक जारी रही। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का क्रम रुक-रुक कर शाम तक चलता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में 4.3 मिमी और शहरी क्षेत्र में 0.5 मिमी वर्षा से आम जनजीवन प्रभावित रहा। देर शाम के बाद बादल छंटने लगे थे।
संभावना है कि रात भर में बादल आगे बढ़ जाएंगे और अब शुक्रवार को आसमान ज्यादातर साफ रहेगा। इसके दो-तीन दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के साथ पहाड़ों की ओर से आने वाली हवाओं से फिर ठंड बढ़ सकती है।
weather report हुई वर्षा से खेतों से लेकर खलिहान और धान-श्रीअन्न खरीद केंद्रों से लेकर गांव-गली और मोहल्लों में कीचड़ ने आवागमन को कठिन बना दिया। वर्षा से खेती-किसानी सहित आम दिनचर्या भी प्रभावित रही। जो किसान गेहूं के खेत में सिंचाई कर चुके थे, वहां अब जलभराव से अंकुरण के प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है।
हालांकि, जहां किसान सिंचाई करने की तैयारी में थे उनको लाभ मिला है। जिन किसानों के खेत या खलिहान में पछेती धान की फसल रखी थी, वह भी बारिश से नम हो गई। कई धान और श्रीअन्न खरीद केंद्रों पर खुले में रखी बोरियां भी भींग गईं। कई केंद्रों पर पालीथीन के सहारे बोरियों को बचाने का प्रयास कर्मचारी करते नजर आए। ईंट भट्ठों पर जहां रखी कच्ची ईंटें प्रभावित हुई हैं।
शुक्रवार से प्राय: आसमान साफ रहेगा। बादलों की हल्की चादर से छनकर धूप खिलेगी। इससे दिन का अधिकतम तापमान तो लगभग स्थिर रह सकता है लेकिन रात में न्यूनतम तापमान में थोड़ा गिर सकता है। वह बताते हैं कि अगले दो-तीन दिनों तक यानी रविवार तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता हे। इसके बाद आ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव इधर भी पहुंच सकता है, इसके प्रभाव से ठंड और गलन बढ़ सकती है।
The Review
weather report
पूर्वांचल में बुधवार की देर रात से आरंभ हुई वर्षा गुरुवार की दोपहर तक जारी रही। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का क्रम रुक-रुक कर शाम तक चलता रहा।
Discussion about this post