Bnp news desk। cleanliness fortnight लक्ष्मी कुंड, लक्सा स्थित कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को स्वच्छता पखवारे का समापन जागरूकता और पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। संपूर्ण विद्यालय ने वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित होने का शपथ और संकल्प लिया है l
cleanliness fortnight साथ ही यह भी शपथ लिया कि ना मैं गंदगी करूंगी, ना किसी को करने दूंगी l छात्राओं के लिए स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित किया गया l स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में बनाए गए पोस्टर व स्लोगन प्रदर्शनी छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में लगाया गया l स्वच्छता पर आधारित छात्राओं ने प्रभावशाली ढंग से लघु नाटिका प्रस्तुत की l
कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक महेन्द्र केसरी बनर्जी ने स्वच्छता के महत्व को बताया। कार्यक्रम डा. कल्पना व सुदेशना दास के निर्देशन में हुआ I स्वागत नीता मित्रा,व धन्यवाद प्रधानाचार्य पूनम सिंह व संचालन अंशिका तिवारी ने किया।
15 दिन चला कार्यक्रम
अगले चरण में दिनांक 2 सितंबर को स्वच्छता के लिए छात्रों को जागरूक किया गया l जिससे प्रेरित होकर सभी छात्राओं ने स्वयं पूरे विद्यालय को स्वच्छ किया l इसी स्वच्छता के प्रति जागरूकता को आगे बढ़ते हुए दिनांक 4 को विद्यालय के बाहर सड़क एवं लक्ष्मी कुंड की सीड़ीओ का भी छात्राओं ,शिक्षिकाओं और कर्मचारियों द्वारा सफाई किया गया l
तत्पश्चात दिनांक 7 सितंबर को छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया l जिसमें छात्राओं ने निष्प्रयोज्य वस्तुओं का उपयोग कर गमला बनाया और उसमें पौधा लगाने का कार्य किया l
8 को विद्यालय में छात्राओं के लिए स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित किया गया l इसी प्रकार चित्रकला के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई l
इसी प्रकार स्वच्छता की जागरूकता के लिए स्लोगन (नारे)भी लिखे गए l दिनांक 9 को WHO द्वारा प्रसारित मार्गदर्शन के अनुसार हाथ धोने का भी प्रशिक्षण दिया गया l जिसमें हाथ धुलाई के आठ चरणों का अभ्यास छात्राओं ने किया l
12 को स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में बनाए गए पोस्ट व स्लोगन की प्रदर्शनी छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में लगाया गया l दिनांक 13 व 14 को स्वच्छता पर आधारित छात्राओं द्वारा लघु नाटिका प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया l इसी प्रकार स्वच्छता पखवाड़े का कार्य कुशलता पूर्वक भली-भांति संपन्न हुआ l
माननीय प्रबंधक महेन्द्र केसरी बनर्जी से इस स्वच्छता पखवारे को उत्साह पूर्वक मनाने की प्रेरणा प्राप्त हुई I स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत संपन्न हुए समस्त कार्यक्रम डॉ. कल्पना व सुश्री सुदेशना दास के निर्देशन में पूर्ण हुआ I इन कार्यक्रमों में विद्यालय की शिक्षिकाओं में नीता मित्रा, रूमा बाशाक, मीना, मंजू , रूबी का सहयोग रहा I
The Review
cleanliness fortnight
cleanliness fortnight लक्ष्मी कुंड, लक्सा स्थित कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को स्वच्छता पखवारे का समापन जागरूकता और पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
Discussion about this post