BNP NEWS DESK । Puri Jagannath Dham पुरी जगन्नाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा (घोषयात्रा) के लिए रथ बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रथ की लकड़ी को श्री पंचमी के शुभ अवसर पर अनुकूलित किया गया है। नयागढ़ वन प्रभाग से आई 12 फुट धौरा की लकड़ी के तीन टुकड़े मंदिर कार्यालय के सामने रखे गए और शाम को पूजा की गई। शाही पुजारियों और श्रोत्रिय ब्राह्मणों ने धौरा की लकड़ी की पूजा की।
Puri Jagannath Dham मां सरस्वती के पास विशेष पूजा करने के बाद राजगुरुओं और ब्राह्मणों ने बंदापना के साथ रथखला(जहां रथ का निर्माण होता है) में धौरा की लकड़ी के तीन टुकड़ों की पूजा की है।
आगामी राम नवमी तिथि पर रथ की लकड़ी काटने की प्रक्रिया शुरू करने की रस्म है। रथ के निर्माण के लिए लकड़ी के कुल 865 टुकड़ों की आवश्यकता होती है। पहले चरण में रथ की लकड़ी के 104 टुकड़े पुरी पहुंच चुके हैं। अक्षय तृतीया तिथि से रथखला में तीन रथों का निर्माण शुरू होगा।
भुवनेश्वर में निकली 11किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को भुवनेश्वर में 11 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का आयोजन मेरा तिरंगा मेरा अभिमान थीम पर किया गया। भुवनेश्वर के कलिंग अस्पताल से नंदनकानन तक की 11 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान 15 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
भुवनेश्वर नाइट्स राउंड टेबल और भुवनेश्वर क्वीन्स लेडीज सर्कल नाम की संस्थाएं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने के लिए इस तरह की अभिनव पहल के साथ आगे आई हैं। रिकार्ड बनाने के साथ ही इनका उद्देश्य स्कूलों, कॉलेजों और आम जनता में देशभक्ति की भावना को जागृत करना भी है।
तिरंगा यात्रा के दौरान पारंपरिक ओडिसी नृत्य, ओली नृत्य और संबलपुरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी हुई। यात्रा में शामिल लोग देशभक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
The Review
Puri Jagannath Dham
Puri Jagannath Dham पुरी जगन्नाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा (घोषयात्रा) के लिए रथ बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रथ की लकड़ी को श्री पंचमी के शुभ अवसर पर अनुकूलित किया गया है।
Discussion about this post