BNP NEWS DESK। Champions Trophy Schedule अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया। गत चैंपियन पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। हालांकि, आईसीसी ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है।
भारत-पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड गुप-ए में
Champions Trophy Schedule पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में अन्य दो टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। महामुकाबले से पहले भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा और पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये सभी मैच दुबई में हो सकते हैं।
दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफ्रीका
दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के खेलों के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्या व्यवस्था?
दो सेमीफाइनल 4 मार्च (बिना रिजर्व डे के) और 5 मार्च (रिजर्व डे के साथ) को होंगे। 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भी रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी। पहला सेमीफाइनल (अगर भारत उसमें पहुंचता है) यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है तो मैच पाकिस्तान में ही होगा। ऐसे ही फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारत खिताबी मुकाबले तक पहुंचता है तो इसे यूएई में कराया जाएगा। Champions Trophy Schedule
2024-2027 तक लागू रहेगा हाइब्रिड मॉडल
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को बताया था कि भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थल) पर खेले जाएंगे। इसका अर्थ है कि अब दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश के दौरे पर नहीं जाएंगी और दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर मुकाबले खेले जाएंगे। यह नियम 2024-2027 तक लागू रहेगा। इससे साफ हो गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में ही होगा।
Champions Trophy Schedule
19 February, Pakistan v New Zealand, Karachi, Pakistan
20 February, Bangladesh v India, Dubai
21 February, Afghanistan v South Africa, Karachi, Pakistan
22 February, Australia v England, Lahore, Pakistan
23 February, Pakistan v India, Dubai
24 February, Bangladesh v New Zealand, Rawalpindi, Pakistan
25 February, Australia v South Africa, Rawalpindi, Pakistan
26 February, Afghanistan v England, Lahore, Pakistan
27 February, Pakistan v Bangladesh, Rawalpindi, Pakistan
28 February, Afghanistan v Australia, Lahore, Pakistan
1 March, South Africa v England, Karachi, Pakistan
2 March, New Zealand v India, Dubai
4 March, Semi-final 1, Dubai
5 March, Semi-final 2, Lahore, Pakistan
9 March, Final, Lahore (unless India qualify, when it will be played in Dubai)
10 March, Reserve day
Discussion about this post