BNP NEWS DESK। Banke Bihari Temple धर्म के वैभव की पुनर्स्थापना और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बल दे रही योगी सरकार इसी रास्ते पर आगे बढ़ेगी। बीते साल अयोध्या, काशी और मथुरा में यात्रियों की रिकार्ड आमद और फिर महाकुंभ में उमड़े जनसमुद्र ने सरकार को उत्साह से भर दिया है।
बांके बिहारी मंदिर मथुरा-वृंदावन कारिडोर के निर्माण की योजना
Banke Bihari Temple अब प्रमुख धार्मिक नगरों-स्थलों के विकास के साथ धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की गति और तेज की जाएगी। अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य, चित्रकूट सहित प्रमुख धार्मिक नगरों-स्थलों पर पर्यटन विकास के लिए भारी-भरकम राशि खर्च होगी। इनमें बांके बिहारी मंदिर मथुरा-वृंदावन कारिडोर के निर्माण की योजना भी शामिल है। वहां भीड़ बढ़ने से आए दिन श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने की घटनाएं हो रही है और लंबे समय से कारिडोर के निर्माण की मांग की जा रही थी।
योगी सरकार वर्ष 2017 से ही प्रमुख धार्मिक स्थलों व नगरों के पर्यटन विकास के प्रयास में जुटी हुई है। इसका परिणाम भी नजर आ रहा है। वर्ष 2024 में प्रदेश में कुल 65 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे, इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख थी। Banke Bihari Temple
पिछले दिनों पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया था कि प्रदेश से अयोध्या, काशी और मथुरा में अन्य नगरों के मुकाबले अधिक यात्रियों की आमद हुई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि धर्मार्थ कार्यों के लिए प्रयत्नशील सरकार ने बांके बिहारीजी महाराज मंदिर के कारिडोर के लिए भूमि क्रय को 100 करोड़ रुपये और निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।
अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन 150 करोड़ रुपये, मथुरा में 125 करोड़ रुपये, चित्रकूट क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये और नैमिषारण्य में 100 करोड़ रुपये से पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मीरजापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ व जनसुविधा स्थलों को विकसित करने के लिए भूमि क्रय को 100 करोड़ रुपये और वृहद निर्माण को 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के लिये 400 करोड़ रुपये प्रस्तावित
नैमिषारण्य में 100 करोड़ रुपये से वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार-पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के लिये 400 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। सरकार प्रदेश के प्रमुख राज्य-राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों के लिए वे-साइड एमेनिटीज के निर्माण को 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
Discussion about this post