BNP News Desk। Dinesh Lal Nirhua आजमगढ़ के भाजपा सांसद और गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ बुधवार को भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे। इस दौरान मौके पर उन्होंने जन चौपाल लगाकर जनता की समस्यााओं से अवगत हुए और निदान का आश्वासन दिया। निरहुआ के साथ भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे भी शूटिंग के लिए मौजूद थी।
मंगलवार को यहां रीयल और रील लाइफ, दोनों एक साथ चली। सांसद और एक्टर, दोनों भूमिकाओं में निरहुआ नजर आए। उन्होंने शूटिंग लोकेशन पर ही जनता दरबार लगा लिया। शूटिंग भी की और जनता की समस्याएं भी सुनी।
किशुनदासपुर में शूटिंग के बाद चौपाल में बातचीत करते हुए निरहुआ ने कहा कि जनता ने चुनाव जिताकर वादा निभाया है तो हमें भी अपना वादा निभाना होगा। गोरखपुर-वाराणसी रेलवे लाइन को जोड़ने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही जिले के जर्जर रेलवे स्टेशन को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा। आजमगढ़ एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। इसका फायदा आजमगढ़ के कारोबार, शिक्षा और मेडिकल सेक्टर को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आजमगढ़ को रिंग रोड का तोहफा दिया है। रिंग रोड के बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
इसके साथ ही बेलइसा के फ्लाई ओवर को डबल कराया जाएगा। इसका बजट स्वीकृत हो गया है। आजमगढ़ के विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है। आजमगढ़ के लिए जो भी कुछ मांगा सब स्वीकार हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछा था, तो उन्होंने आजमगढ़ में शूटिंग करने की बात कही थी। ऐसे में हम अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं और जहां पर शूटिंग हो रहीं है वहां जनसुनवाई भी कर रहे हैं। इससे फायदा यह कि हम अपना काम करने के साथ जनता का भी काम कर ले रहे हैं।
जिले के किशुनदासपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि जिले की जनता ने वायदा निभाया है तो हमें भी अपना वायदा निभाना होगा।
ऐसे में जिले की जनता को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए काम शुरू हो गया है। गोरखपुर-वाराणसी रेलवे लाइन को जोड़ने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही जिले के जर्जर रेलवे स्टेशन को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा।
The Review
Dinesh Lal Nirhua
आजमगढ़ के भाजपा सांसद और गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' बुधवार को भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे।
Discussion about this post