बीएनपी न्यूज डेस्क। kashi vishwanath corridor उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर अब अपनी पूर्णता की ओर है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “संकल्प से सिद्धि” का परिचायक हैं। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के 352 वर्षों के इतिहास में अहिल्याबाई होलकर के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का संकल्प लिया था, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रिकार्ड समय में पूरा कराया गया है।
मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि आगामी 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होना है। इस समय काशी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल सहित पूरे देश में कॉरिडोर के निर्माण को लेकर लोगों में उत्साह एवं उत्सव का माहौल है। पूरा काशी उत्सव के माहौल में सरोबार है। मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने काशीवासियों से जोरदार अपील एवं अनुरोध किया है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर 13 दिसंबर को अपने-अपने घरों का साफ-सफाई के साथ ही झालर के लरियों से भव्य सजावट करें एवं सायं काल अपने-अपने घरों पर कम से कम पांच-पांच दीपक अवश्य जलाएं।
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का निरीक्षण कर वहां पर हो रहे कार्यों का स्थलीय जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के तैयारियों के बाबत भी अधिकारियों से जानकारी ली और विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि उम्दा स्तर की तैयारियां सुनिश्चित कराई जाए।
The Review
kashi vishwanath corridor
kashi vishwanath corridor उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर अब अपनी पूर्णता की ओर है।
Discussion about this post