बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। ये दोनों मामले कर्नाटक से हैं। 66 और 46 साल के व्यक्तियों में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। लगभग 29 देशों में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं।
भारत में भी कोरोना के नए और ज्यादा संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीज कर्नाटक में मिले हैं। दोनों विदेशी हैं और नवंबर में भारत आए थे। इसके साथ ही सरकार ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है। इसलिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। हालांकि डरने की कोई बात नहीं है। बस अपनी जिम्मेदारी निभानी है और मास्क पहनना है। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाने हैं।
हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. लव अग्रवाल, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और आईसीएमआर के जनरल डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव ने गुरुवार को इस मसले पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि भारत में मिले दोनों मरीजों में अब तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं। दुनिया भर में भी ऐसे मरीजों हल्के लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन नए वैरिएंट की खासियत और असर पर स्टडी कर रहा है।
Discussion about this post