Bnp news desk । Swachata pakhwara पांडेय हवेली स्थित बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में दिनांक 1 सितम्बर से 15 सितबर तक चले स्वच्छ्ता पखवारा अभियान का समापन आज विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । 14 दिन तक चले इस अभियान में बच्चो व शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता दिखाई । प्रथम दिन बच्चो को साफ सफाई की शपथ दिलाई गई । जिसमे बच्चो ने गंदगी न करने व दूसरो को गंदगी न करने देने की शपथ ली।
सामुदायिक सहभागिता व हस्त प्रक्षालन
Swachata pakhwara शिक्षिकाओं द्वारा बच्चो को साफ सफाई का महत्व बताया गया और प्रतिदिन सरकार द्वारा निर्धारित परियोजना के क्रम में बच्चो ने साफ़ सफाई में सामुदायिक सहभागिता व हस्त प्रक्षालन के महत्व को भी समझा।
ग्रीन- डे
ग्रीन डे के दिन बच्चो ने पौधरोपण भी किया। स्वच्छ्ता पखवारा के क्रम में स्वच्छ्ता प्रदर्शनी के दिन कला शिक्षिका अपर्णा बनर्जी के देख रेख में बच्चो ने चित्र कला प्रदर्शनी लगाई।
सांस्कृतिक क्रियाकलाप
सांस्कृतिक क्रियाकलाप में बच्चो ने स्वच्छ्ता अभियान पर शिक्षिका सुरभि वाधवा व मंजू बसाक के निर्देशन में अभिजीत सरकार, अभिजीत डे, गौरव चौधरी, अभिषेक मौर्य ने ‘साफ सफाई पर हो ध्यान हमारा’ गीत प्रस्तुत किया। शिखा दत्ता व निधि भट्टाचार्य के निर्देशन मेंखुशी सेठ अदिति नाग मान्य केशरी , अमित बाबू, प्रकाश सरकार व रोहन प्रजापति ने नृत्य की प्रस्तुति दी ।
अंतिका मुखर्जी के निर्देशन में विशाल कनोजिया, रितेश देशमुख, जीवन साहनी अंश सेठ , अंश यादव व सौरभ साहनी ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया वरुद्रांश ने कविता वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना चक्रवर्ती ने किया।
स्वच्छ्ता पखवारा के पंद्रहवे व अंतिम दिन प्रधानाध्यापिका सुष्मिता गोस्वामी द्वारा बच्चो को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।पुरस्कृत होने वाले बच्चो में खुशी सेठ, रुद्रांश दत्त, माधव चौबे प्रियांशु कनोजिया व अमित बाबू रहे।
15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रबंधक अशोक कांति चक्रवर्ती जी भी बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए उनके बीच उपस्थित रहे।व उनके कार्यो की सराहना कर उनका मार्गदर्शन करते रहे ।साथ ही बच्चो को प्रकृति के संरक्षण के बारे में भी समझाया।
The Review
Swachata pakhwara
Swachata pakhwara पांडेय हवेली स्थित बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में दिनांक 1 सितम्बर से 15 सितबर तक चले स्वच्छ्ता पखवारा अभियान का समापन आज विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ ।
Discussion about this post