BNP NEWS DESK । Khelo India University Games खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती के मुकाबलों की शुरुआत शनिवार को आइआइटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में हुई। पहले दिन महिलाओं व पुरुषों के विभिन्न भार वर्ग के फाइनल मुकाबले हुए। इसमें खिलाड़ियों ने पदक के लिए खूब दमखम दिखाया। महिला 50 किलो भार वर्ग में शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की नेहा किरन ने जीत गोल्ड जीता।
फाइनल में इनका मुकाबला गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की मनीषा के साथ हुआ। राष्ट्रीय पदक विजेता मनीषा को 5-0 से मात दिया। मनीषा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ब्रांज मेडल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की संध्या ने जीता। इसके पहले हुए सेमीफाइनल में नेहा किरन ने संध्या को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कोमल ने शानदार दाव लगाते हुए चंद मिनटों में ही मनीषा को चित किया और फाइनल का सफर तय किया।
महिलाओं के 55 किलो भार वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की इशिका ने फाइनल मुकाबले में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की आरती को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। आरती को रजत पदक मिला। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी की निशू ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की ऊषा को हराया। सेमीफाइनल में नीशू ने इशिका को 3-1 से हराया और फाइनल में पहुंचीं। दूसरे सेमीफाइनल में आरती ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की ऊषा को 3-1 से हराकर फाइनल का रास्ता साफ किया।
महिलाओं के मुकाबलों में पहले दिन इन्ही दो भार वर्ग में पहलवानों ने पदक के लिए दमखम दिखाया। दूसरे दिन 53 किलो, 59 किलो, 62 किलो व 72 किलो भार वर्ग में पदक के लिए मुकाबले होंगे।
The Review
Khelo India University Games
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती के मुकाबलों की शुरुआत शनिवार को आइआइटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में हुई।
Discussion about this post