BNP NEWS DESK। Varanasi Municipal Corporation वाराणसी नगर निगम के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती पहड़िया मंडी के राज्य भंडारण निगम के हाल नंबर एक व दो में होगी। तय 50 टेबल पर वार्डवार वोटों की गिनती होगी। इसी क्रम में परिणाम भी मिलते जाएंगे। टेबल संख्या एक से लेकर 14 तक पर वरुणापार जोन की गणना होगी।
Varanasi Municipal Corporation इसमें टेबल संख्या एक पर सबसे पहले सिकरौल वार्ड की गिनती होगी और परिणाम आएगा। इसके बाद सलारपुर वार्ड की गिनती होगी व परिणाम आएगा। इस तरह परिणाम वार्डवार घोषित होते जाएंगे व महापौर के मिले मत भी सामने आते जाएंगे।
कुछ यूं होगी गिनती, आएंगे परिणाम
टेबल संख्या – जोन—–वार्ड
-01- वरुणापार –सिकरौल, सलारपुर
-02-वरुणापार –दीनापुर, शिवपुर
-03-वरुणापार –हुकुलगंज, गनेशपुर
-04-वरुणापार –सरसौली, संदहा
-05-वरुणापार –नई बस्ती, लोढ़ान
-06-वरुणापार -तरना, रमदत्तपुर
-07-वरुणापार –पांडेयपुर, नारायनपुर
-08-वरुणापार –लेढूपुर, नदेसर
-09-वरुणापार –राजाबाजार, सारनाथ
-10-वरुणापार –सरसौली, संदहा
-11-वरुणापार –चौकाघाट, दनियालपुर
-12-वरुणापार -पिसौर, लालपुर मीरापुर बसही
-13-वरुणापार –खजुरी, रमरेपुर
-14-वरुणापार व आदमपुर –डिठोरी महाल, कमालपुरा
-15 -आदमपुर –जमालुद्दीनपुरा, बंधु कच्चीबाग
-16 -आदमपुर –राजघाट, सूजाबाद
-17 -आदमपुर –प्रह्लादघाट, अलईपुरा
-18 -आदमपुर –जलालीपुरा, हनुमान फाटक
-19 -आदमपुर –कोनिया, घसियारी टोला
-20 -आदमपुर –ओमकालेश्वर व धूपचंडी
-21 -आदमपुर –सरैया, बलुआबीर
-22 -आदमपुर –बागेश्वरी देवी, कमलगढ़हा
-23 -आदमपुर व भेलपुर –काजीसहदुल्लापुरा, बजरडीहा
-24 -भेलूपुर–रानीपुर, बागहाड़ा
-25 -भेलूपुर –शिवाला, भगवानपुर
-26- भेलूपुर- गोलाघाट रामनगर, रामपुर रामनगर
-27-भेलूपुर – कंदवा, नगवा
-28-भेलूपुर – सीरगोवर्धन, दुर्गाकुंड
-29- भेलूपुर– नेवादा, जोल्हा दक्षिणी
-30-भेलूपुर- सरायनंदन, तुलसीपुर
-31-भेलूपुर – करौंदी, ककरमत्ता
-32-भेलूपुर – सुसुवाही, जोल्हा उत्तरी
-33-भेलूपुर- विरदोपुर, सुंदरपुर
-34-भेलूपुर – भेलूपुर, नरिया
-35-भेलूपुर – छित्तपुर खास, पुराना रामनगर
-36-कोतवाली – मध्यमेश्वर, आदि विशेश्वर
-37-कोतवाली – ईश्वरगंगी, बिंदु माधव
-38-कोतवाली- कृतिवाशेश्वर, पियरीकला
-39- कोतवाली- गोला दीनानाथ, कालभैरव
-40-दशाश्वमेध- लहरतारा, शिवदासपुर
-41-दशाश्वमेध- फुलवरिया, मंडुआडीह
-42-दशाश्वमेध- लोको छित्तुपुर, शिवपुरवा
-43-दशाश्वमेध चेतगंज, मढ़ौली
-44-दशाश्वमेध – पिशाचमोचन, लोहता
-45-दशाश्वमेध- सिगरा, जगतगंज
-46-दशाश्वमेध- सूर्यकुंड, पितृकुंड
-47-दशाश्वमेध- लल्लापुरा खुर्द, काजीपुरा
-48-दशाश्वमेध- मदनपुरा, बंगालीटोला
-49- दशाश्वमेध- जंगमबाड़ी, रामापुरा
-50-दशाश्वमेध – लल्लापुरा कला, दशाश्वमेध
मतगणना स्थल की सभी तैयारी पूरी : जिलाधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चन्नप्पा के साथ पहडिय़ा मंडी पहुंचे। वहां पर मतगणना टेबल, बैरेकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, लाउस्पीकर आदि के विषय में जायजा लिया। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
शहर को कल मिलेंगे नए महापौर व निगम के 100 वार्डों को पार्षद
वाराणसी नगरीय निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वाले महापौर के 11 और पार्षद 637 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 मई को होगा। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह आठ बजे से पहडिय़ा मंडी के राज्य भंडारण निगम के कक्ष संख्या दो व तीन में पचास टेबल पर एक साथ महापौर व पार्षद के ईवीएम खुलेंगे यानी एक टेबल पर ही एक साइड पार्षद व दूसरे साइड में महापौर के वोटों की गिनती होगी। इस तरह एक साथ 100 ईवीएम खुलेंगे।
निगम के 100 वार्ड में 1325 बूथ पर वोटिंग हुई थी। इन सभी बूथों पर दो-दो ईवीएम लगे थे। इसमें एक पार्षद व एक महापौर के लिए था। इस तरह कुल 2650 ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती होनी है। एक राउंड में 100 ईवीएम खुलेंगे। इस तरह 27 राउंड में वोटों की गिनती पूरी कर ली जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षद के परिणाम सुबह दस बजे के बाद आने लगेंगे। महापौर के वोटों की गिनती में देरी होगी। दोपहर तीन-चार बजे तक परिणाम घोषित हो जाएंगे। शहर को नए महापौर व 100 वार्ड को पार्षद मिल जाएंगे।
मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। सीसीटीवी की निगरानी में वोटों की गिनती होगी। इसकी वीडियोग्राफी करायी जाएगी ताकि किसी तरह की समस्या होने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा। मतगणना के दिन धारा 144 प्रभावी रहेगा। विजय जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती :
वाराणसी: मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम खुलेंगे। प्रत्येक कक्ष में मतगणना टेबल पर एक समय में प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना एजेंट में एक को रहने की छूट मिलेगी। वार्डवार वोटों की गिनती के कारण पार्षद प्रत्याशी का सिर्फ एक मतगणना एजेंट होगा।
नपं गंगापुर की मतगणना राजातालाब तहसील के मीटिंग हाल में :
वाराणसी : नगर पंचायत गंगापुर में अध्यक्ष के लिए चार व दस वार्ड के सदस्य पद के लिए 30 प्रत्याशी की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद है। नगर पंचायत में वोटों की गिनती राजातालाब तहसील परिसर के मीटिंग हाल कक्ष नंबर 12 में की जाएगी। नगर पंचायत दोपहर एक बजे तक यहां के परिणाम आने की बात कही जा रही है।
महत्वपूर्ण :
0-मतगणना हाल में मोबाइल, कैमरा, पानी या अन्य कोई भी तरल पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित होगा।
0-मतगणना स्थल पर आने के लिए मंडी के पीछे की तरह स्थिति आवास विकास कालोनी गेट से प्रवेश दिया जाएगा।
0-प्रवेश गेट पर मतगणना हाल में कौन सो जोन व वार्ड की मतगणना होगी, बकायदा गेट पर डिस्प्ले होगा।
0-लाउडस्पीकर से राउंडवार वोटों की गिनती की घोषणा होगी। इसकी आवाज मंडी गेट तक सुनी जा सकेगी।
The Review
Varanasi Municipal Corporation
Nagriya nikay chunav वाराणसी नगर निगम के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती पहड़िया मंडी के राज्य भंडारण निगम के हाल नंबर एक व दो में होगी।
Discussion about this post