BNP NEWS DESK | Amul Milk अमूल ब्रांड नाम से दूध उत्पाद बेचने वाली कंपनी गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने शुक्रवार को अपने सभी पैकेटबंद सभी प्रकार के दूध के मूल्य में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर पूरे देश में लागू हो गई है।
Amul Milk फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि गुजरात को छोड़कर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई समेत देश के अन्य सभी बाजारों में यह मूल्य वृद्धि की गई है।
इस वृद्धि के बाद अमूल ताजा का मूल्य 54 रुपये प्रति लीटर, गोल्ड का मूल्य 66 रुपये प्रति लीटर, गाय दूध का मूल्य 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस दूध का मूल्य 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अमूल ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में दूध के मूल्य में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
अमूल दूध के बढ़े दामों पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों ने कहा कि वे अपने घर अक्सर अमूल गोल्ड दूध ले जाते हैं, क्योंकि यादव बंधुओं से दूध लेने पर कई बार मिलावट की शिकायत मिलती है।
ऐसे में अमूल पैकेट का दूध भरोसेमंद और अच्छा भी होता है, लेकिन अब दाम बढ़ने से कहीं न कहीं इसका असर पड़ेगा और खर्च भी बढ़ेगा। हम लोग पहले से ही महंगाई से परेशान थे, अब अमूल दूध की के दाम बढ़ने से दोहरी मार पड़ी है।
चाय विक्रेता दीपक पांडेय का कहना है कि अमूल ने दूध के दामों में तीन रुपये तक बढ़ोत्तरी की है। इससे कहीं न कहीं आमदनी प्रभावित होगी।वे अपनी दुकान पर अधिकतर अमूल दूध का ही प्रयोग करते हैँ। इसलिए चाय के दामों में वृद्धि करने पर विचार कर रहे हैँ।
The Review
Amul Milk
अमूल ने शुक्रवार को अपने सभी पैकेटबंद सभी प्रकार के दूध के मूल्य में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की।
Discussion about this post