BNP NEWS DESK| Jitin Prasad प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री Jitin Prasad ने कहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है। इससे देश में समरसता आएगी, सभी लोगों को समान अवसर प्राप्त होंगे और न्यायालयों का बोझ कम होगा। वह बुधवार को वाराणसी के केदारघाट स्थित श्री करपात्रीजी धाम में युवा चेतना के तत्वावधान में आयोजित ‘समान नागरिक संहिता और उसकी आवश्यकता’ विषयक व्याख्यान में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर है। अब भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रदेश और वाराणसी के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। यहां सड़क, पुल, भवनों का निरंतर निर्माण हो रहा है। व्याख्यान का उद्घाटन स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, संत दिव्य स्वरूप एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि समान नागरिक संहिता से देश में एकरूपता आएगी।
समान नागरिक संहिता से प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की समान नागरिक संहिता से प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोहित कुमार सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और तीन तलाक को खत्म करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उनके नेतृत्व में जनता समान नागरिक संहिता लागू होने की आस लगाए बैठी है।
समान नागरिक कानून लागू करने के लिए देश के प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। धाम पहुंचने पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. मारुफ चौधरी, मयंक गुप्ता, डा. बृजभूषण ओझा, डा. केके सिंह, डा. सतीश कुशवाहा, सुनीता सिंह, मनोज यादव, बुल्लू राय, संदीप पांडेय, डा. गिरीश दत्त पांडेय, इंद्रजीत यादव आदि उपस्थित थे। सोनारपुरा में युवा चेतना के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया। धाम की खिड़की से ही काबीना मंत्री ने मां गंगा का दर्शन किया।
The Review
Jitin Prasad
Jitin Prasad प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है।
Discussion about this post