BNP NEWS DESK। Gujarat Election गुजरात में राजनीतिक गर्मा-गर्मी के माहौल के बीच का ये रोमांचक नजारा पालनपुर जिले के दियोदर का है। यहां बीजेपी का चुनावी रथ मिट्टी में फंस जाता है तो उसकी मदद के लिए कांग्रेस की प्रचार गाड़ी आ जाती है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
वहीं इस वीडियो को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। आम-आदमी पार्टी ने इस वीडियो को साझा कर कांग्रेस और भाजपा की नजदीकियों को लेकर निशाना साधा है।
https://twitter.com/ProudMyIndia/status/1591780149116166144?t=TyQNO2ArdPQ2zbMhe6DkGw&s=08
यूजर्स के कमेंट की बरसात
एक यूजर्स ने लिखा है- सही अर्थ में डबल इंजन की सरकार तो एक यूजर्स ने लिखा है- तेरे जैसा यार कहां, याद करेगी दुनिया। वहीं, कुछ यूजर्स ने ये लिखते भी व्यंग्य किए हैं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के आते ही भाजपा और कांग्रेस की मदद करने में जुट गए हैं।
दो चरणों में होना है मतदान
Gujarat Election पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी ऐलान होना है, जहां 12 नवंबर को एक ही राउंड में वोटिंग होने वाली है। गुजरात चुनाव में 2007 से ही दिसंबर में चुनाव होता रहा है और दो राउंड में वोटिंग की परंपरा रही है।
ये है चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के ILU-ILU की कहानी : आप
आम आदमी पार्टी का कहना है कि गुजरात में भाजपा की फंसी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने के लिए कांग्रेस जी-तोड़ कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, गुजरात में भाजपा की अटकी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने में पूरा जोर लगाती कांग्रेस.. ये है चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के ILU-ILU की कहानी।
The Review
Gujarat Election
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Discussion about this post