BNP NEWS DESK। Sudhir Suri Murder Case उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या में पाकिस्तान और उसकी जासूसी एजेंसी ISI के लिंक का खुलासा हुआ है। बता दें कि शुक्रवार को अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर दिनदहाड़े सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया है।
शनिवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला का ISI से संबंध है, सूरी की हत्या के बाद वह जश्न मनाता दिख रहा है। खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला ने पंजाब के अन्य व्यक्तियों को चेतावनी भी दी है कि उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।
https://twitter.com/JigraaJat/status/1588493941267398656?t=AboVcIrEYapOfoQsGialHw&s=08
गोपाल सिंह चावला ने कहा, “पूरे सिख समुदाय, पूरे मुस्लिम समुदाय, आजादी और शांति चाहने वाले हर व्यक्ति को बधाई। अमृतसर में एक युवक ने सुधीर सूरी पर गोलियां चलाईं, वो चला गया, अन्य को भी जाना होगा।”
इस पर टिप्पणी करते हुए, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एसपी सिन्हा ने टिप्पणी की, “यह काफी आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान को भीतर की स्थिति के बारे में चिंतित होना चाहिए, जिस प्रकार के गृहयुद्ध की स्थिति इमरान फैक्टर, पाकिस्तान सेना और आईएसआई के कारण उभर रही है। वो इनकी चिंता के बजाए पंजाब में समस्या पैदा करने में लगे हैं।
Sudhir Suri Murder Case अमृतसर पुलिस के अरुण पाल सिंह ने सूरी की हत्या के संबंध में मीडिया को बताया कि सुधीर सूरी को कुछ आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर, अमृतसर के बाहर गोली मार दी गई थी। उन्हें गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। हम कानून और व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई करेंगे। केवल एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है और हथियार भी बरामद किया गया है।
The Review
Sudhir Suri Murder Case
शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या में पाकिस्तान और उसकी जासूसी एजेंसी ISI के लिंक का खुलासा हुआ है।
Discussion about this post