वाराणसी, बीएनपी न्यूज डेस्क। कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। इस क्रम में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी प्रक्रिया तेज की जा रही है जिससे जनपद की लक्षित आबादी जल्द से जल्द टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से सभी पार्षद व ग्राम प्रधान को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि जनपद के कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र शत-प्रतिशत किया जाए। सभी पार्षद व ग्राम प्रधान अपने वार्ड/ग्राम के अंतर्गत आने वाले समस्त लाभार्थियों का एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए संबन्धित विकासखंड के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सेवक, एवं सफाईकर्मी से आवश्यक सहयोग प्राप्त करें तथा निगरानी समिति का भी पूर्ण सहयोग लें। इसके लिए पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया जा चुका है।
पत्र में कहा गया कि कोविड टीकाकरण शासन की उच्च प्राथमिकताओं में एक है, इसलिए इसमें प्रत्येक अधिकारी व कर्मी व्यक्तिगत रुचि लेते हुये शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण एक सप्ताह में कराते हुये इस आशय का प्रमाण-पत्र संबन्धित क्षेत्र के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक दशा में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि संबन्धित क्षेत्रांतर्गत खंड विकास अधिकारी, सचिव एवं निगरानी समिति के माध्यम से समस्त लाभार्थियों का एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित करें। इस आशय का प्रमाण-पत्र संबन्धित क्षेत्र के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक दशा में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
Discussion about this post