BNP NEWS DESK। Alka Lamba महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि भाजपा की वाशिंग मशीन में जो जाता है धूल जाता है। उन्होंने अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल समेत एक दर्जन नेताओं के नाम गिनाए। कहा कि यही भाजपा जब ये नेता कांग्रेस में थे तो सबसे बड़े घोटाले के आरोपी बताकर भाजपा सड़क पर हंगामा करती थी लेकिन जब इन्होंने भाजपा की शरण ले ली तो ये संत हो गए।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का चार्जशीट सरकार प्रायोजित
Alka Lamba कांग्रेस की वरिष्ठ नेता वाराणसी के एक होटल में नेशनल हेराल्ड मामले में प्रेस से मुखातिब थीं। कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का चार्जशीट सरकार प्रायोजित है। यह सरकार डरा रही है लेकिन इससे हमारे नेता राहुल गांधी डरने वाले नहीं है।
कहा की पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में कमजोर हुए हैं। यूपी ने उनके रथ को रोका है। अजय राय ने वोट प्रतिशत बढ़ाया है। अगला चुनाव अजय राय लड़ेंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी हिम्मत नहीं कर पाएंगे।
अलका लांबा ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस की किताबों को विज्ञापन देती है जो देश में नफरत फैलाती है। कहा कि निजी कंपनी वोडाफोन का 36 हजार करोड़ रुपए सरकार ने माफ किया। कहा कि ईडी ने पांच हजार मामले दर्ज किए और सजा सिर्फ 24 मामलों में हुई। Alka Lamba
100 में 99 मामले में विपक्ष के खिलाफ दर्ज होते हैं
100 में 99 मामले में विपक्ष के खिलाफ दर्ज होते हैं। इस पर ईडी को जवाब देना चाहिए कि सत्ता के मामले में मामला दर्ज करते हैं लेकिन साबित क्यों नहीं कर पाते हैं। हम इसके खिलाफ पूरे देश में सड़कों पर निकलेंगे। संविधान बचाओ देश बचाओ की रैली को निकालकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। लांबा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड ने अंग्रेजों के युद्ध में हिस्सा लिया, यह देश की धरोहर है। हम इसे बचाएंगे।
नेशनल हेराल्ड अंग्रेजो से लड़ाई कर रहा था, तब आरएसएस अंग्रेजो की मुखबिरी कर रही थी। नेशनल हेराल्ड अंग्रेजी में था और इसी का उर्दू संस्करण कौमी आवाज निकाला गया और हिंदी में नवजीवन निकाला गया। कहा कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कोई मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है। भाजपा में दम है तो साबित करके दिखाए।
काशी से पीएम को चुनौती दे रहे हैं। भाजपा अब सिर्फ विपक्ष को ही नहीं जजों को डराने धमकाने का भी काम कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
Discussion about this post