BNP NEWS DESK। mortuary house गाजीपुर, राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में लापरवाही से बुधवार को मर्चरी हाउस में रखे ढाई वर्षीय बच्ची जिया के शव से चूहा आंख निकाल ले गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को निकाला गया तो आंख गायब देख स्वजन सन्न रह गए। वह हंगामा शुरू किए तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
mortuary house वास्थ्य महकमा खुद की लापरवाही छिपाते हुए मामले को दबा लिया। बच्ची के परिजन दूसरे प्रांत के होने के चलते चुप्पी साधने में ही भलाई समझे। हालांकि मामला सामने आने के बाद मासूमों के शव रखने के लिए आनन-फानन बाक्स तैयार किए जाने लगे।
झारखंड के रांची के रिंकू अपनी पत्नी चिंतामणि के साथ विशुनपुरा गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। चार फरवरी को रिंकू की पत्नी चावल बनाने के बाद उसका माड़ निकालकर एक बर्तन में रख दिया था। उसी दौरान खेलते वक्त ढाई वर्षीय बच्ची जिया उसी बर्तन में गिरकर झुलस गई।
परिवार के लोग बच्ची को राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराए, जहां मंगलवार की रात में बच्ची ने दम तोड़ दिया। शव को स्वास्थ्य कर्मियों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस में रख दिया।
बुधवार की दोपहर में परिजनों की मौजूदगी में शव को मर्चरी हाउस से निकाला गया तो एक आंख गायब देख लोग सन्न रह गए। वह हो हल्ला शुरू किए तो स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे चूहा की करतूत बता मामले को दबा दिया।
Discussion about this post