BNP NEWS DESK। Parkinsons treatment पार्किंसन के मरीजों में बोलने में आने वाली दिक्कतों को योग से निदान किया जा सकेगा। वैज्ञानिक पार्किंसन के मरीजों में बोलने से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने योग के प्रभावों के अध्ययन कर रहे हैं और शुरुआती नतीजे उत्साहवर्द्धक हैं। पार्किंसन बीमारी एक तंत्रिका संबंधी विकार (न्यूरोलाजिकल डिसआर्डर) है, जो मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र और तंत्रिकाओं द्वारा नियंत्रित शरीर के हिस्सों को प्रभावित करता है। शोध के अनुसार पार्किंसन के 89 प्रतिशत मरीजों में बोलने से जुड़ी समस्याएं होती हैं।
बोलने की समस्याओं दूर करने में सहायक
‘Parkinsons treatment क्यूरियस : जर्नल आफ मेडिकल साइंस’ में प्रकाशित शोध के अनुसार वैज्ञानिक आधार पर तैयार किया गया योग कार्यक्रम पार्किंसन रोग से ग्रस्त व्यक्तियों की बोलने की समस्याओं दूर करने में सहायक हो सकता है। लेकिन इसकी प्रभावशीलता को परखने के लिए आगे और शोध करना आवश्यक है।
लेकिन शोध के शुरूआती नतीजे पार्किंसन रोगियों के लिए योग को एक प्रभावी उपचार विकल्प के रूप में प्रस्तुत करता है और उनमें बेहतर संवाद क्षमता के लिए आशा की नई किरण जगाता है।
दरअसल आयुष मंत्रालय ने योग की मदद से पार्किंसन के मरीजों के बोलने की समस्या को दूर करने का अध्ययन करने के लिए 30 योग विशेषज्ञों की समिति बनाई। इनमें स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के योग व लाइफ साइंसेंस विभाग के परमेश्वर सोम, समग्र चिकित्सा, कदंब नैनो केयर व योग रिसर्च के विजयकुमार पीएस, माइंड मैनेजमेंट एवं ह्यूमन वैल्यूज, ह्यूमन नेटवर्किंग अकादमी के श्रीनिवास एम, आयुष मंत्रालय के समग्र चिकित्सा व योग विभाग और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के शोध अधिकारी डाक्टर नुजथ एफजे शामिल हैं।
पार्किंसन के मरीजों पर कुल 68 योग क्रियाओं के प्रभाव का मुल्यांकन किया गया
डाक्टर नुजथ एफजे के अनुसार पार्किंसन बीमारी में विशेष रूप से बोलने की समस्या को दूर करने में योग के प्रभाव का पहली बार अध्ययन किया गया है।
अध्ययन के दौरान पार्किंसन के मरीजों पर कुल 68 योग क्रियाओं के प्रभाव का मुल्यांकन किया गया, जिनमें 33 योग क्रियाओं को काफी प्रभावी पाया गया। अब इन 33 योग क्रियाओं के प्रभावों का अलग-अलग अध्ययन किया जाएगा और उसके आधार पर पार्किंसन के मरीजों के लिए सबसे अधिक प्रभावी योग क्रियाओं का सुझाव दिया जाएगा।
Discussion about this post