BNP NEWS DESK। indian immigrants अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 बुधवार दोपहर 1.55 बजे अमृतसर के श्रीगुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गया। अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद अवैध अप्रवासियों पर सख्ती हुई है।
अमेरिका से भेजे गए 104 लोगों की उपलब्ध करवाई गई सूची
indian immigrants इसी के तहत इन 104 भारतीयों को अवैध प्रवासन का दोषी मानते हुए उन्हें वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। यह सैन्य विमान सायं 5.32 बजे इन लोगों को छोड़ने के बाद वापस लौट गया। विमान में सभी यात्रियों के पांव, हाथ व कमर हथकड़ियां में बांधकर रखे गए थे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतारने से पहले विमान में उनकी हथकड़ियां उतार ली गईं।
अमेरिका से भेजे गए 104 लोगों की उपलब्ध करवाई गई सूची में 23 महिलाएं, 12 बच्चे व 79 पुरुष हैं। इनकी आयु 10 वर्ष के लेकर 41 वर्ष के बीच है। इनमें पंजाब 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के तीन, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश के दो-दो लोग शामिल हैं।
विमान के अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर कस्टम व इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने सभी यात्रियों के दस्तावेजों की जांच की। किसी भी यात्री के संबंध में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई। सभी स्वस्थ हैं तथा कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद उन्हें उनके राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया।
डिपोर्ट होकर आए दूसरे राज्यों के लोगों को हवाई मार्ग से उनके राज्यों में भेजने की व्यवस्था की गई जबकि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लोगों को सड़क मार्ग से ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया। हरियाणा के लोगों को एयरपोर्ट से हरियाणा पुलिस की बस ले गई। पंजाब के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कई जिलों की पुलिस टीमें एयरपोर्ट पहुंची थी जो कस्टम व इमीग्रेशन की जांच के बाद इन लोगों को उनके घरों के लिए लेकर रवाना हो गईं।
एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ सुबह से ही इकट्ठा
अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों को लेकर विमान आने की जानकारी एक दिन पहले से ही होने के कारण एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ सुबह से ही इकट्ठा थी। प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हुए थे। पंजाब के एनआरआइ मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल विशेष रूप से पहुंचे हुए थे। उन्होंने वापस भेजे गए पंजाब के कुछ युवकों से बातचीत भी की।
किस राज्य के कितने लोगों को वापस भेजा गया
गुजरात-33
हरियाणा-33
पंजाब-30
महाराष्ट्र – 3
उत्तर प्रदेश-2
चंडीगढ़- 2
Discussion about this post