BNP NEWS DESK। Ropeway Varanasiदेश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। साजन के पास रोपवे की ट्राली की आवाजाही को देखने के लिए लोग इकट्ठा हो रहे हैं। हालांकि पहले चरण के काम को पूरा होने में अभी पहले की तय समय सीमा से आठ महीने अधिक का समय लगेगा। पहले निर्माण को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था जिसे बढ़ा कर नवंबर 2024 किया गया था। फरवरी में होने वाले ट्रायल रन की टेस्टिंग की जा रही है।
Ropeway Varanasi रोपवे के लिए पहले चरण में तीन स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें पहला कैंट स्टेशन परिसर, दूसरा काशी विद्यापीठ और तीसरे का निर्माण रथयात्रा स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी परिसर में निर्माण हो रहा है। स्टेशन और टावरों के निर्माण में 1200 से अधिक मजूदर काम कर रहे हैं। दिन-रात काम कराया जा रहा है।
भारत माता मंदिर परिसर में काम तेजी से कराया जा रहा है। यहां पहला फ्लोर कोर्स पूरा हो गया है। इसके अलावा ऊपर के निर्माण कराए जा रहे हैं। पाइल कैपिंग का काम पूरा हो चुका है। रथयात्रा स्टेशन पर भी पाइलिंग और पहले फ्लोर कोर्स का काम पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं के मुताबिक विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन में पहले चरण का 60 फीसदी काम मार्च तक पूरा हो जाएगा।
दो मीटर प्रति सेकेंड की गति से परीक्षण
देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना अगले महीने तक जनता के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। रोप पुलिंग होने के बाद कई और कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्टेशन के निर्माण को अंतिम रूप देने का प्रयास है। कैंट स्टेशन का कार्य विलंब से शुरू हुआ था, इसलिए इसमें थोड़ा वक्त और लग सकता है लेकिन उसके पहले पिछले तीन दिनों से रोपवे के एलाइनमेंट की जांच चल रही है। Ropeway Varanasi
गुरुवार को दोपहर करीब दो घंटे तक एलाइनमेंट की जांच की गई है। विद्यापीठ से रथयात्रा तक करीब 1.30 किलोमीटर तक एक गोंडोला और एक रखरखाव रोप वाहन का ट्रायल किया गया। कई कर्मचारी इस पर सवार होकर काफी दूरी तक सफर किए।
दो मीटर प्रति सेकेंड की गति से रुक-रुक कर परीक्षण कार्य चलाया गया, इस प्रक्रिया को जमीन से 45 मीटर ऊंचाई पर पूरा किया गया है। अधिकारियों की मानें तो यह प्रक्रिया अभी लंबी चलेगी। 15 से 20 दिनों तक गोंडोला का लोड बढ़ाया जाएगा, सुरक्षा के हर पहलू पर अध्ययन करने के बाद ही परियोजना को जनता के लिए सुलभ करने का प्रयास होगा।
Discussion about this post