BNP NEWS DESK। Champions Trophy खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय वनडे टीम में बल्लेबाजी की धुरी होंगे, लेकिन कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी जब वे चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम का चयन करने बैठेंगे।
केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की 19 फरवरी से शुरू हो रहे। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पक्की नहीं है, हालांकि वे पिछले साल विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
Champions Trophy वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं, जिसमें शमी और जडेजा को विश्राम दिया गया लेकिन राहुल को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय सीरीज में टीम में जगह मिली। श्रीलंका के विरुद्ध राहुल को सीरीज के बीच से बाहर किया गया। आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 नवंबर 2023 को मिली हार के प्रमुख कारणों में 100 से अधिक गेंदों में उनका अर्धशतक शामिल था। समझा जाता है कि यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना है।
शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज
इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा। रिषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है। राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है।
जडेजा की जगह अक्षर को मिल सकती है प्राथमिकता : सफेद गेंद के प्रारूप में जडेजा का फार्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं। Champions Trophy
वाशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं। वह पूरी तरह फिट लग रहे हैं लेकिन विजय हजारे ट्राफी में एक भी मैच नहीं खेला। उनके नहीं खेलने पर रवि बिश्नोई या वरुण चक्रवर्ती को अवसर मिल सकता है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चयन समिति के सामने तस्वीर स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो मैचों में आठ आठ ओवर फेंके। अगर जसप्रीत बुमराह कमर की तकलीफ के कारण नहीं खेल पाते हैं तो शमी का अनुभव काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
सैमसन को मिल सकता है मौका
उनके करीबी प्रतिद्वंद्वियों में ईशान किशन ने विजय हजारे ट्राफी में रन नहीं बनाए, जबकि संजू सैमसन को शुरूआती मैचों से बाहर रहने के बाद केरल टीम में चुना नहीं गया। कोच गौतम गंभीर की अगर चयन मामलों में अभी भी चलती है तो सैमसन उनके पसंदीदा होने के कारण टीम में आ सकते हैं।
भारत को चैंपियंस ट्राफी में अपने मैच सभी दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के विरुद्ध पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इन्कार किया है। रिजर्व बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा में से एक विकल्प हो सकता है । Champions Trophy
टीम में चयन के 18 दावेदार
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा।
Discussion about this post