BNP NEWS DESK। IND vs AUS भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा सा ही सही, लेकिन भारी रहा। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम भारत के 185 रनों के पार नहीं जा सकी और इसलिए टीम इंडिया दूसरी पारी में चार रनों की बढ़त ले उतरी।
दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज फेल रहे। न शुभमन गिल, केएल राहुल का बल्ला चला और न ही विराट कोहली का। ऋषभ पंत ने जरूर अपना अंदाज दिखाया और अर्धशतक ठोका जिससे टीम इंडिया 100 रनों से ज्यादा की बढ़त लेने में सफल रही।
भारत के लिए इस मैच में बल्लेबाजी की चिंता तो है ही, इसके अलावा उसकी गेंदबाजी को लेकर भी चिंता है क्योंकि जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। उन्होंने दूसरे सेशन में सिर्फ एक ही ओवर किया और इसके बाद बाहर चले गए। बुमराह को स्कैन के लिए असप्ताल ले जाया गया।
सिडनी में लक्ष्य का पीछा करते हुए आंकड़े
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा आठ रन और वॉशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम की नजर 200 के आंकड़े को छूने की होगी, क्योंकि सिडनी पर 200+ रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा है। सिडनी में साल 2000 से लेकर अब तक 200+ रन के लक्ष्य का पीछा टीमों ने 12 बार किया है। इसमें से सिर्फ एक बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। सात बार चेज करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 287 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
भारत की दूसरी पारी
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। राहुल 13 रन बनाकर और यशस्वी 22 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। शुभमन गिल 13 रन बनाकर वेबस्टार का शिकार बने। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छूने के प्रयास में स्लिप में कैच आउट हुए। वह छह रन बना सके। बोलैंड ने एक बार फिर कोहली का शिकार किया। पंत ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की साहसिक पारी खेली। वहीं, नीतीश रेड्डी लगातार तीसरी पारी में फेल रहे। वह चार रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलैंड ने अब तक चार विकेट लिए हैं, जबकि कमिंस और वेबस्टर को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन 181 रन पर सिमट गई। खास बात यह रही कि जब ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवा दिए थे, उसके बाद कप्तान बुमराह मैच को छोड़कर स्कैन के लिए अस्पताल चले गए थे। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत के बाकी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बाकी के चार विकेट जल्द ही निपटा दिए। बुमराह की गैरमौजूदगी में कोहली कप्तानी कर रहे थे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए और नीतीश रेड्डी और बुमराह को दो-दो विकेट मिले।
वेबस्टर का डेब्यू पर अर्धशतक
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और 172 रन बनाने में बाकी के नौ विकेट गंवा दिए। बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सके। फिर सिराज का कहर देखने को मिला। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट किया। कोंस्टास 23 रन और हेड चार रन बना सके। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को राहुल के हाथों कैच कराया। वह 33 रन बना सके। प्रसिद्ध ने स्मिथ को आउट करने के बाद एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया। कैरी 21 रन बना सके। इस बीच डेब्यूटांट ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाया। फिर नीतीश रेड्डी का शो देखने को मिला।
नीतीश ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए
नीतीश रेड्डी ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच कराया था। कमिंस 10 रन बना सके थे। इसके बाद पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर नीतीश ने मिचेल स्टार्क को राहुल के हाथों कैच कराया। स्टार्क एक रन बना सके। हालांकि, नीतीश हैट्रिक से चूक गए और लियोन ने उनकी गेंद को लेग साइड में खेलकर एक रन लिया। 166 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्यू वेबस्टर को यशस्वी के हाथों कैच कराया। वेबस्टर 105 गेंद में पांच चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने बोलैंड (9) को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रन पर समेट दी।
भारत की पहली पारी
भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिया, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।
Discussion about this post