BNP NEWS DESK। rangoli carving युगपुरुष भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर गंगातट पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। नमामि गंगे गंगा विचार मंच व 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
rangoli carving नमामि गंगे गंगा विचार मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि व गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धनेश कुमार के संयोजन में टीम के सदस्यों ने गंगा किनारे श्रमदान कर दोनो महापुरुषों को स्वच्छता रुपी श्रद्धांजलि अर्पित की।आरती स्थल पर चांदनी विश्वकर्मा ने रंगोली में अटल व महामना की सुंदर आकृति उकेरी।
महापुरुषों का जीवन मां गंगा की धारा के समान कल्याणप्रद
श्रद्धालुओं व पर्यटकों के बीच कहा कि राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करने वाले महापुरुषों का जीवन मां गंगा के समान ही परोपकारी रहा है।धराधाम पर मोक्षदायिनी मां गंगा का अवतरण सबके लिए कल्याणप्रद है।गंगा की धारा को निर्मल बनाए रखने का संकल्प सभी को मिलकर पूरा करना होगा।सभी ने अटल व महामना के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान शिवम अग्रहरि, सूबेदार धनेश कुमार, प्रदीप गुरुंग, दया सिंह, भीम सिंह, रवींद्र सिंह, सुमंत तमांग, महेश पाल, जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया, सिमरन यादव आदि शामिल रहें।
Discussion about this post