BNP NEWS DESK। gaba test draw बार्डर-गावस्कर ट्राफी में मामला बराबरी पर है। वर्षा के कारण गाबा मैदान में पांच दिन में कुल 216.1 ओवर का मैच हो सका। अगर पांच दिन पूरा मैच हो तो कम से कम 450 ओवर फेंके जाते। तीसरे टेस्ट मैच के ड्रा होने के कारण पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब मेलबर्न में 26 दिसंबर से बाक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा।
gaba test draw कहते है कि आंकड़े हमेशा सच बोलते हैं लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। भले ही यह सीरीज बराबरी पर हो लेकिन दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर है। निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया इस मामले में भारत से बहुत आगे है।
वर्षा पड़ी भारी
मंगलवार को जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) के साथ मिलकर फालोआन बचाने वाले 11वें नंबर के बल्लेबाज आकाश दीप (31) बुधवार को कुछ खास नहीं कर सके। वह ट्रेविस हेड का शिकार बने। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 445 रनों पर आउट करने वाली भारतीय टीम की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई।
आस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया ने 185 रनों की बढ़त ली। पारी के खत्म होते ही मैदान के डिजिटल बोर्ड पर खराब मौसम की चेतावनी दिखाई गई। इसके बाद खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही रहने को कहा गया जबकि प्रशंसकों से सीमारेखा से दूर खुद को वर्षा से बचाते हुए सुरक्षित जगह रहने को कहा गया। कुछ देर बाद फिर मैच शुरू हुआ। बिजली कड़कने और बारिश के कारण पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकीं।
आस्ट्रेलिया ने की कोशिश
सुबह के सत्र में ज्यादा खेल नहीं हो पाने के कारण आस्ट्रेलिया ने मैच का नतीजा निकालने की कुछ कोशिश की। उसके बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया जिससे भारतीय टीम को जल्द से जल्द दूसरी पारी में खेलने के लिए उतारा जा सका। मेजबानों ने विकेट की चिंता किए बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। एलेक्स कैरी (20 गेंद में 20 रन), पैट कमिंस (10 गेंद में 22 रन) और ट्रेविस हेड (19 गेंद में 17 रन) की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 18 ओवर में सात विकेट पर 89 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित कर दी।
भारत के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को दो-दो विकेट मिले। आस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध दूसरी पारी 89 रन पर घोषित करके साहसिक फैसला किया। भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य था। आस्ट्रेलिया भारत को हराने की एक कोशिश करना चाहती थी।
भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए थे लेकिन फिर वर्षा आ गई। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका तो अंपायरों ने इसे ड्रा घोषित कर दिया। पूरा मैच खराब मौसम और बारिश से बाधित रहा है और पांच में से चार दिन कई बार खेल रोका गया। सिर्फ दूसरे दिन ही पूरा खेल हो सका था।
भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर कंगारू हैरान
फालोआन बचाने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को फालोआन बचाया था जिसके बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर जश्न मनाते नजर आए थे आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा, ‘हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे।
खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे।’ पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा, ‘मैं यह देखकर हैरान रह गया। उन्होंने फालोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था।’ पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, ‘मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रा के लिए खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी।’
बाक्सिंग-डे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे हेड
अब तक इस सीरीज में 81.89 के औसत से 409 रन बना चुके आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वह बाक्सिंग-डे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।’
वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे । वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं आए थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे।
में अच्छा महसूस कर रहा हूं। रन जाहिर तौर पर यह नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन अंदर से यह एक अलग भावना है।
Discussion about this post