BNP NEWS DESK। Kanya Kumari Vidya Mandir काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 के तहत दशाश्मेध जोन में मुकुलारण्यम कालेज में गुरुवार और शुक्रवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें नौ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्राओं को लोकगीत समूह गायन में प्रथम और सुगम संगीत एकल में तृतीय स्थान मिला। लोकगीत समूह गायन में श्रेया यादव, आस्था चौरसिया, रिमझिम वर्मा, मीठी यादव, भूमि यादव, दिव्यांशी यादव, आयुषी सेठ, मौमिता दास, प्रिया दास और सुगम संगीत एकल में श्रेया यादव रहीं।
कन्या कुमारी विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज की डा कल्पना, अंशिका कुमारी और आकांक्षा यादव रहीं। छात्राओं के विजयी होने पर प्रबंधक महेंद्र केशरी बनर्जी ने बधाई दी। जज के तौर पर, रेणु उपाध्याय व वर्षा रानी रहीं।
Discussion about this post