BNP NEWS DESK। professional courses राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत जनपद के 137 माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई से व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसमें 31 राजकीय व 106 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय शामिल है। सभी विद्यालयों में दो-दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसमें 30-30 सीटें निर्धारित हैं। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी इन कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।
professional courses इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता सात सदस्यीय समिति भी गठित किया है। सह जिला विद्यालय जयराम सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों से दस जून तक प्रस्ताव मांगा गया था।
इसमें विद्यालयों से मंडल, जनपद, स्कूल का नाम, कक्षा, चयनित विद्यालय व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित पूर्व किसी योजना से आच्छादित है अथवा नहीं, संबंधित योजना में ट्रेड या जाब रोल का नाम, यदि विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा नहीं है तो क्या भविष्य के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष उपलब्ध है या नहीं के अलावा स्थानीय मांग, क्षेत्रीय रोजगार, उपलब्धता के अनुसार उपयुक्त रोजगारपरक जाब रोल प्रस्तावित करने, विद्यालय से सन्निकट पड़ने वाले उद्योग, प्रशिक्षण संस्थान जिसका प्रयोग विजिट, इंटर्नशिप या प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारी मांगी गई थी ।लेकिन अब तक महज 45 विद्यालयों ने ही इस संबंध में अपनी व्यवस्थाओं व आसपास स्थित सुविधाओं के बारे में बताया है।
कुछ विद्यालयों की सूचनाएं गलत होने से खारिज कर दी गई हैं। ऐसे राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा योजना को लागू किए जाने की तैयारियों को विद्यालयों की मनमानी से झटका लग रहा है। सह जिला विद्यालय जयराम सिंह ने बताया कि विद्यालयों को तीन दिनों का समय और दे दिया गया है। तीन दिनों के भीतर सूचना न देने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
ये व्यावसायिक कोर्स शुरू करने की है योजना
कंस्ट्रक्शन, टूरिज्म एंड हास्पीटेलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, फूड प्रोसेसिंग, कृषि, आटोमेटिव, प्लम्बिंग, रिटेल, सिक्योरिटी, शारीरिक शिक्षा, हेल्थकेयर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकाम, इलेक्ट्रानिक्स, बैकिंग फाइनेंसियल सर्विस एंड इंश्यारेंस, पावर।
The Review
professional courses
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत जनपद के 137 माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई से व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
Discussion about this post