BNP NEWS DESK। Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षियों को ललकारते हुए कहा कि जनता की नजरों से नजर मिलाकर राजनीति करो, धूल झोंककर नहीं। सूरत में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन पर कांग्रेस और सपा जनता को गुमराह कर समर्थन चाहते हैं। कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में नजर में आ रहा है।
Rajnath Singh 2012 में उपचुनाव में जब कन्नौज से डिंपल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं तो कांग्रेस और सपा को संविधान कमजोर क्यों नजर नहीं आया। तब उन्होंने हल्ला क्यों नहीं किया।
मंगलवार को दादरी में भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं देश बनाने के लिए राजनीति करती है। भाजपा ने कभी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की। हमने मुस्लिम समाज की नाराजगी की परवाह किए बिना तीन तलाक की व्यवस्था समाप्त की।
रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में संपत्ति का सर्वे कराने की बात कही है। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नौ दिसंबर 2006 में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यक और मुस्लिमों का है। मनमोहन सिंह सरकार में विभिन्न आयोग ने 27 प्रतिशत आरक्षण में सात प्रतिशत मुस्लिम व दो प्रतिशत अल्पसंख्यक को देने के लिए कहा था, लेकिन उसे लागू नहीं किया। शिक्षण संस्थानों में एससी-एसटी का आरक्षण समाप्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। पहले नोएडा नेताओं और अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार का सेंटर था, अब बिजनेस सेंटर बन गया है। आज प्रदेश को कानून व्यवस्था और एक्सप्रेसवे के लिए पहचाना जाता है। दुनिया भर से प्रदेश में निवेश हो रहा है। मुख्यमंत्री रहते उन्होंने इस हवाई अड़्डे का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
The Review
Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षियों को ललकारते हुए कहा कि जनता की नजरों से नजर मिलाकर राजनीति करो, धूल झोंककर नहीं।
Discussion about this post