BNP NEWS DESK। ATS आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) ने शनिवार सुबह आजमगढ़ स्थित लालपुर डिग्री कालेज के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 97 हजार पांच सौ रुपये का जाली मुद्रा बरामद किया है।
ATS नकली नोट बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते उत्तर प्रदेश लाकर कई जिलों में आपूर्ति की जाती है। एटीएस नकली नोटों की तस्करी से जुड़े गिरोह की जड़ें खंगालने में जुट गई है।
आतंकवादी निरोधी दस्ता को भनक मिली थी कि यूपी के कुछ लोग पश्चिम बंगाल के तस्करों जुड़कर नकली नोट कई जिलों में खपा रहे हैं।
निगरानी बढ़ाई गई तो पुख्ता सूचना पर शनिवार सुबह सात बजकर 20 मिनट पर प्रतापगढ़ जनपद के बरहुआ भोजपुर पोस्ट सरायमुरार सिंह थाना कोतवाली निवासी दीपक कुमार और आशीपुर पोस्ट बाबू पट्टी तहसील रानीगंज निवासी चंदन सैनिक हत्थे चढ़ गए।
दोनों के पास से रुपये के अलावा प्लेन और ट्रेन के निकट भी बरामद हुए, जिसके बारे में दीपक ने बताया कि वह कोलकाता से प्लेन पकड़कर अयोध्या पहुंचा, जहां से बस पकड़कर प्रतापगढ़ जा पहुंचा। इधर ट्रेन से दीपक के पहुंचने पर खुद भी बनारस आ पहुंचा, जहां दोनों धरे गए।
दीपक कुमार गांजा तस्करी में एक बार जेल जा चुका है, तो चंदन दो बार गांजा तस्करी और एक बार वाहन चोरी में जेल जा चुका है। बंग्लादेश में जाली मुद्रा की छपाई की जा रही है।
एटीएस ने 16 जून को बिहार के तस्कर को दबोचा था
एटीएस ने गत 16 जून को बिहार प्रांत के गया अंतर्गत ग्वालबिघा पैनपर थाना रामपुर निवासी सुरेश रजक को गाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। सुरेश रजक बकरी, मुर्गी का कारोबार चलाता था ।
अपने फार्म हाउस पर जाली मुद्रा छापकर देश में विभिन्न जगहों पर आपूर्ति काे भेजता था। हालांकि, जाली मुद्रा मामले का खुलासा गाजीपुर पुलिस ने किया था, लेकिन सुरेश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था।
The Review
ATS
आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) ने शनिवार सुबह आजमगढ़ स्थित लालपुर डिग्री कालेज के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 97 हजार पांच सौ रुपये का जाली मुद्रा बरामद किया है।
Discussion about this post