BNP NEWS POST। Jim sporting club काशी के हृदय ,भेलूपुर में स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष, 12000 वर्ग फीट में फैले,अपने निजी प्रांगण श्री श्री दुर्गा पूजा का 55 वा शारदीय उत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के सचिव महेंद्र केशरी बनर्जी जी ने बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ जी के रथ यात्रा उत्सव के प्रथम तिथि के दिन काठाम पूजा से श्रीगणेश हुए इस पूजोत्सव का समापन दिनांक 13 अक्टूबर,2024 के दिन मां दुर्गा विसर्जन से संपन्न होगा।
Jim sporting club श्री बनर्जी ने बताया कि इस वर्ष मां दुर्गा की 18 फुट ऊंची और 21 फुट चौड़ी प्रतिमा को ,काशी के प्रख्यात, पुरुस्कृत शिल्पकार श्री अभिजीत विश्वास ने आकार दिया है।
पूजोत्सव की शुरुआत दिनांक 6 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं से होगी
मां के साज सज्जा का सारा सामान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान स्थित वनकावासी गांव से लाया गया है। पूजोत्सव की शुरुआत दिनांक 6 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं से होगी।
इनमें हिंदी एवं अंग्रेजी हस्तलेखन, चित्रकला, प्रायोज्य सामान से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण इत्यादि प्रमुख है। अगले दिन 7 अक्टूबर को श्री राम कृष्ण सेवाश्रम के सचिव स्वामी भेदतितानंद महाराज के कर कमलों से क्लब के नव निर्मित हॉल के फलक प्रस्तर का उद्घाटन समारोह संपन्न होगा।
महासप्तमी,महाष्टमी और महानवमी को विधि विधान से देवी दुर्गा का पूजा
9 अक्टूबर, महाषष्ठी के दिन विश्वविख्यात गायक श्री देवाशीष डे और सुश्री रागिनी सरना का संगीत उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें लोकप्रिय गायक भागीरथ जालान की भी विशेष प्रस्तुति रहेगी। महासप्तमी,महाष्टमी और महानवमी के दिन सुबह विधि विधान से देवी दुर्गा का पूजा संपन्न होगा।
श्री बनर्जी ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 11 तथा 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से मां अन्नपूर्णा की कृपा से सभी भक्त जनों में भोग प्रसाद का वितरण सुनिश्चित हुआ है।इस अवसर पर श्री बनर्जी ने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया हैं कि वे सभी माता का दर्शन कर सौभाग्यशाली बनने का आशीर्वाद प्राप्त करें।
The Review
Jim sporting club
जिम स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष, 12000 वर्ग फीट में फैले,अपने निजी प्रांगण श्री श्री दुर्गा पूजा का 55 वा शारदीय उत्सव मनाने जा रहा है।
Discussion about this post