बीएनपी न्यूज डेस्क। विधान सभा चुनाव के छठे चरण का मतदान तीन मार्च को होना है। सभी दलों की ओर से ताबड़तोड़ सभाएं हो रहीं हैं। तरकश से एक से बढ़कर एक के तीर निकाले जा रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के बलिया नगर व बैरिया विधान सभा क्षेत्र की सीमा पर सभा की और एक साथ कई सियासी तीर छाेड़े। संबोधन में सपा के इत्र वाले मित्र, चाचा-भतीजा की चर्चा संग बुलडोजर भी बार-बर आता रहा। सभा बैठी भीड़ भी बुलडोजर का नाम आते ही जय श्रीराम का नारा लगने लग रहा था। मुख्यमंत्री के हर वाक्य पिछली सरकारों की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे। योगी ने कहा कि सपा को अपनी हार का एहसास हो चुका है। कई बड़े नेता 10 मार्च के बाद विदेश जाने का टिकट करा चुके हैं। सभा के दौरान बलिया नगर सीट के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने बलिया के लिए कई मांग रखी। इसमें काशी व अयोध्या की तरह बलिया के भृगु मंदिर का विकास, फेफना से हल्दी पर नए रिंग बांध और उस पर फोर लेन। कटहल नाला की सफाई, बलिया नगर पालिका का विस्तार, हल्दी को नगर पंचायत करने की मांग व बलिया में मेडिकल कालेज आदि शामिल थे। सभी मांगों को ध्यान से सुनने के बाद योगी ने कहा कि बलिया का मैं स्वयं से ज्यादा ख्याल रखता हूं। बलिया का भृगु मंदिर भी अयोध्या और काशी की तरह नव्य व भव्य होगा। किसी भी आपदा की घड़ी में मैं बलिया पहुंचा हूं। बाढ़ के दौरान भी यहां आया और पीड़ितों में राशन वितरण किया। कटानरोधी कार्य के लिए भारी धन जारी किया। बलिया के लोगों को बिना मांगे सबकुछ मिलेगा।
Discussion about this post