BNP NEWS DESK। Trinamool Congress बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें केंद्र की सत्ता में आने पर कई लोकलुभावन सामाजिक कल्याणकारी कदमों के साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद करने का वादा किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर रोक लगाने और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को देश में लागू नहीं करने का भी वादा किया है।
Trinamool Congress तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का वादा करते हैं। पार्टी ने बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना की तर्ज पर देश में सभी महिलाओं को मासिक भत्ता देने का भी वादा किया है।
उन्होंने कहा कि ये वे वादे हैं जिन्हें हम विपक्षी आइएनडीआइए के हिस्से के तौर पर पूरा करेंगे, जब समूह की अगली सरकार बनेगी।
मोदी की गारंटी की तर्ज पर तृणमूल ने 97 पेज वाले घोषणापत्र में 10 शपथ ली है और कई चुनावी वादे किए हैं। यह पहली बार है जब घोषणापत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं थीं। इससे पहले हर चुनावों में ममता खुद ही इसे जारी करती रही हैं।
रामनवमी पर जारी किया घोषणापत्र
खास बात यह है कि घोषणापत्र जारी करने के लिए पार्टी ने रामनवमी का दिन चुना। सियासी जानकारों ने रामनवमी पर घोषणापत्र जारी करने को हिंदू वोटों को साधने के लिए तृणमूल की रणनीति का हिस्सा बताया है।
वहीं भाजपा का आरोप है कि तृणमूल ने मुस्लिमों को खुश करने के लिए घोषणापत्र में सीएए को रद करने और एनआरसी व यूसीसी पर रोक लगाने का वादा कर एक बार फिर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। यह भी पहली बार है जब ममता सरकार ने रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।
The Review
Trinamool Congress
बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया
Discussion about this post