BNP NEWS DESK। banarasi saree पहलगाम में पाक समर्थित कायराना आतंकी हमले के खिलाफ आपरेशन सिंदूर से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने वाली भारतीय सेना का वैभव गान पूरे देश में हो रहा है। इसी कड़ी में आपरेशन सिंदूर को समर्पित बनारसी साड़ी तैयार की गई है।
शहर के बनारसी साड़ी के कारोबारी विकास भावसिंहका द्वारा तैयार इस 6.50 मीटर लंबी डिजाइनर साड़ी पर ब्रह्मोस, राफेल, एस-400 की कलात्मक झलक नजर आती है। वहीं इस साड़ी की डिजाइन देखकर कई शहरों से मांग भी आ रही है।
banarasi saree विकास भावसिंहका बताते हैं कि इस साड़ी पर एस-400, राफेल, आइएनएस विक्रांत के साथ ही भारतीय सैनिकों के चित्र की भी डिजाइन की गई है।
बताया कि यह साड़ी बनारसी साटन से बनी है। इस साड़ी के बार्डर पर आपरेशन सिंदूर शब्द को बारीकी से उकेरा गया है। वहीं, साड़ी के बीच में राफेल, एस-400, आइएनएस विक्रांत, ब्रह्मोस के साथ ही भारतीय वीर सैनिकों का भी चित्र भी है।
इस साड़ी की गरिमापूर्ण डिजाइन देखकर लोगों के बीच मांग भी हो रही है। बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता के उत्सव का प्रतीक है।
विकास ने इससे पहले अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर भी बनारसी साड़ी तैयार की थी, जिसे खूब सराहना मिली थी। इसके साथ ही उनके द्वारा तैयार साफा भी पीएम को भेंट किया जा चुका है। विकास ने बताया कि आपरेशन सिंदूर से प्रेरित बनारसी साटन की साड़ी कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह को भेंट की जाएगी।
Discussion about this post