BNP NEWS DESK। up board 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2024 का परिणाम शनिवार को घोषित कर अब तक का सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम घोषित करने का नया रिकार्ड बनाया है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम और इंटरमीडिएट में भी सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने प्रदेश में टाप किया है। दोनों एक ही विद्यालय सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं।
up board 2024 प्राची को 600 में से 591 यानी 98.50 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि शुभम को 500 में 489 यानी 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर हाईस्कूल में फतेहपुर के एसएसआइसी मुस्तफापुर हुसेनगंज की छात्रा दीपिका सोनकर हैं, जबकि इंटर में सात परीक्षार्थी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
हाईस्कूल में कुल 89.55 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार तथा इंटरमीडिएट में पांच परीक्षार्थी हैं।प्रदेश की टाप टेन सूची में हाईस्कूल में 159 एवं इंटरमीडिएट में 408 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है। हाईस्कूल में कुल 89.55 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 82.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर आए चार परीक्षार्थियों में तीन बालिकाएं
परिणाम की घोषणा शनिवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने की। सभापति ने बताया कि हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर आए चार परीक्षार्थियों में तीन बालिकाएं हैं।
इसमें सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर की नव्या सिंह, बाबूराम सावित्री देवी इंटर कालेज शेखपुर बिलौली बाजार पहला जिला सीतापुर की स्वाति सिंह, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज बाघौरा, उरई, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर तथा रामा इंटर कालेज सराय दलपति सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी शामिल हैं।
इसी तरह इंटरमीडिएट में प्रदेश की मेरिट सूची में श्री राम एसएम इंटर कालेज बड़ौत जिला बागपत की विशु चौधरी, आरएसएमडी इंटर कालेज सलेमपुर गोसाईं, जिला अमरोहा की काजल सिंह, सीता बाल विद्या मंदिर सीतापुर के राज वर्मा, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद जिला सीतापुर की कशिश मौर्या, एसपीआर इंटर कालेज बांसी जिला सिद्धार्थनगर की चार्ली गुप्ता तथा एआरडी इंटर कालेज बभनी जिला देवरिया की सुजाता पाण्डेय 97.60 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
तीसरे स्थान पर 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से सीता बाल विद्या मंदिर सीतापुर की शीतल वर्मा, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग डलमऊ जिला रायबरेली की कशिश यादव, शिवाजी इंटर कालेज अर्रा कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, एसएसआइसी मुस्तफापुर हुसेनगंज जिला फतेहपुर की अंकशा विश्वकर्मा तथा एसपीआर इंटर कालेज बांसी सिद्धार्थनगर की पलक मौर्या रहे।
हाईस्कूल में कुल सम्मिलित 27,49,364 परीक्षार्थियों में 24,62,026 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठे 24,52,830 में से 20,26,067 उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
मेधा को नमन
– हाईस्कूल का 89.55%, इंटर का 82.60 % परिणाम
– यूपी की हाइस्कूल टाप टेन सूची में 159 छात्र-छात्राएं
– इंटरमीडिएट की टाप टेन सूची में रिकार्ड 408 परीक्षार्थी
The Review
up board 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2024 का परिणाम शनिवार को घोषित कर अब तक का सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम घोषित करने का नया रिकार्ड बनाया है।
Discussion about this post