वाराणसी, बीएनपी न्यूज। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण के लिए तीन दिन तक बंद रहेगा। इसमें 29 व 30 नवंबर को सुबह छह से शाम छह बजे तक श्रद्धालु दर्शन-पूजन नहीं कर सकेंगे। एक दिसंबर को भोर से दो दिसंबर की सुबह छह बजे तक मंदिर पूरी तक बंद रहेगा। इस अवधि में गर्भगृह के भीतरी दीवारों की सफाई व फर्श पर नए पत्थर लगाए जाएंगे। इनकी पालिशिंग समेत साज -सज्जा की जाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद व मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिसंबर को सुबह छह बजे से पूर्ववत दर्शन-पूजन शुरू हो जाएगा। वास्तव में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण-विस्तारीकरण परियोजना के तहत बनाए गए कारिडोर का 13 दिसंबर को लोकार्पण होने जा रहा है। इसके तहत ही मुख्य मंदिर की भी सज्जा की जा रही है।
धाम के आसपास की गलियों का पुनर्निर्माण व सुंदरीकरण समारोह से पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के समीप गलियों का पुनर्निर्माण व सुंदरीकरण का कार्य नगर विकास विभाग के सहयोग से पूरा करा लेना है। सघन सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के मानकों की कसौटी पर व्यवस्था को कस देना है। शासन का आदेश नगर विकास विभाग, पर्यटन, संस्कृति विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन समेत अन्य विभागों तक पहुंच गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का आदेश 20 नवंबर को जिला प्रशासन के पास आ चुका है। लोकार्पण समारोह के आयोजन की कार्ययोजना बनाकर २४ नंवबर यानी गुरुवार की दोपहर तक शासन को भेज दी हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह को भव्य बनाने के लिए काशी के समस्त मंदिरों व ऐतिहासिक भवनों को फसाड लाइटिंग से सजाया जाएगा। शाम होते ही दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इन भवनों पर सर्च लाइट भी लगाई जाएगी। पर्यटन विभाग के सहयोग से विश्वनाथ धाम के आसपास के इलाकों में भवनों को झालरों से रोशन कर देना है।
Discussion about this post