BNP NEWS DESK। Shraddha Case सनसनीखेज श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में अहम सबूत मिलने की पुष्टि हुई है। श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। डीएनए टेस्ट से इस बात की तस्दीक हुई कि दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में मिली हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। पुलिस ने उन हड्डियों के DNA सैम्पल्स का मिलान श्रद्धा के पिता से किया था। दिल्ली पुलिस ने ये हड्डियां महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से बरामद की थीं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।
सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की रिपोर्ट आ गई है। यह रिपोर्ट पुलिस के लिए केस साबित करने में टर्निंग पॉइंट साबित होगी। श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर है। आफताब पर आरोप है कि उसने श्रद्धा की हत्या की और उसके शव के कई टुकड़े कर के उन्हें अलग-अलग इलाकों में फेंक दी।
Shraddha Case आरोपी श्रद्धा के साथ किराए के एक घर में रहता था। उसने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या के बाद शव को टुकड़े- टुकड़े कर उन्हें 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था। पूनावाला का पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट कराया जा चुका है।
पुलिस को मिली आफताब के पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट
Shraddha Case में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट में से पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट तैयार हो गई है। सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट को साउथ दिल्ली की महरौली थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
हालांकि, पुलिस अधिकारी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि रोहिणी एफएसएल की ओर से पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट तैयार कर दी गई है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
पॉलिग्राफ रिपोर्ट में पुलिस को कई नई चीजों का पता लगा है। हालांकि, आफताब ने अधिकतर बातें इस टेस्ट में भी वही दोहराई थीं, जो उसने पहले पुलिस पूछताछ में बोली थी। लेकिन पुलिस को ये तमाम रिपोर्ट इसलिए जरूरी हैं, ताकि वह इन्हें सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश कर सके।
ऐसा इसलिए है कि आरोपी के पुलिस के सामने दिए गए बयानों की कोई अहमियत नहीं होती। लेकिन, इन रिपोर्ट से पुलिस को कोर्ट में आफताब का जुर्म साबित करने में काफी अहम मदद मिलेगी। बताया जाता है कि एक-दो दिनों में नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी।
आफताब पर हमला भी किया गया था
रोहिणी FSL में पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए ले जाते वक्त आफताब पर हमला भी किया गया था। आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के बाहर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की थी। इनके हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने इन हमलावरों से आफताब को बचाया था।
12 नवंबर को गिरफ्तार हुआ आफताब
Shraddha Case आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 17 नवंबर को उसकी कस्टडी को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया। कोर्ट ने फिर 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 9 दिसंबर को दिल्ली के साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। एजेंसी PTI के मुताबिक, कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 14 दिन बढ़ा दी है।
The Review
Shraddha Case
सनसनीखेज श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में अहम सबूत मिलने की पुष्टि हुई है। श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली।
Discussion about this post