BNP NEWS DESK। sex racket in varanasi पांडेयपुर स्थित दुर्गा कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर कोहिनूर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संचालन हो रहा था। पुलिस ने शनिवार की शाम स्पा सेंटर में छापेमारी कर इस मामले का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में चार महिलाओं समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार उनके कब्जे व स्पा सेंटर से सात मोबाइल फोन, 11 हजार नकद, शक्ति वर्धक दवाएं व कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इस दौरान स्पा सेंटर का संचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार संचालक शुभम पांडेय उर्फ सचिन की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
एसीपी ने बताया कि धनतेरस के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रहे थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि पांडेयपुर स्थित एक व्यवसायिक कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर कुछ लोगों द्वारा देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। इस में कई स्त्री व पुरुष शामिल हैं। इसका संचालक महावीर मंदिर टकटकपुर निवासी शुभम पांडेय करता है। इस समय मौके पर कुछ ग्राहक व महिलाएं मौजूद हैं। इस पर तत्काल एसीपी ने लालपुर पांडेयपुर थाने से पुलिसकर्मियों को तलब किया गया और टीम बनाकर कांप्लेक्स में छापेमारी की। कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में बाहर से शटर लगा मिला। इसके बगल में शीशे का दरवाजा लगा था, जो अंदर से बंद था। उसे खटखटाने पर अंदर से एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और तेजी से बाहर निकल गया। अंदर जाने पर केबिन बने हुए थे। पुलिस ने स्पा सेंटर में हुकुलगंज तकिया निवासी विकास कुमार राही व चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में विकास व महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जो युवक भागा है वह स्पा सेंटर का संचालक है। विकास ने बताया कि वह बतौर ग्राहक स्पा सेंटर आया था।
The Review
sex racket in varanasi
पांडेयपुर स्थित दुर्गा कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर कोहिनूर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संचालन हो रहा था। पुलिस ने शनिवार की शाम स्पा सेंटर में छापेमारी कर इस मामले का भंडाफोड़ किया है।
Discussion about this post