BNP NEWS DESK। gang rape प्रधानमंत्री ने लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अगवानी में खड़े पुलिस आयुक्त से बीते दिनों बनारस में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी ली। पूछा कि इस केस में क्या कार्रवाई हुई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि युवती ने जिन बारह आरोपितों को नामजद कराया था, सबको जेल भेजा जा चुका है। एयरपोर्ट पर आयुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम से भी उन्होंने बनारस के विकास कार्यों की प्रगति जानी।
gang rape बीते दिनों 19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया था। आरोप है कि सात दिनों तक स्थान और आरोपितों के चेहरे बदलते रहे। दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने स्वजन के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना पहुंचकर छह अप्रैल को 12 नामजद व 11 अज्ञात पर मुकदमा कराया था। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 11 अज्ञात आरोपितों की तलाश हो रही है। अदालत ने आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
वाराणसी में सात दिनों में 23 लोगों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया
वाराणसी में 19 साल की एक युवती के साथ 23 युवकों ने सात दिनों तक हुक्का बार, होटलों और लाज में सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान कई युवक मददगार बनकर उसके पास आए लेकिन मदद करने के बजाय दरिंदगी का शिकार ही बनाया। 29 मार्च को लापता हुई युवती जब एक हफ्ते तक घर नहीं लौटी तो पिता ने चार अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
युवती उसी दिन घर पहुंची और छह अप्रैल को स्वजन के साथ लालपुर-पांडेयपुर थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया। इनमें 12 आरोपितों की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात हैं। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर छह आरोपित को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस युवती के बयान को संदिग्ध भी मान रही है।
लालपुर-पांडेयपुर निवासी युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते 29 मार्च को वह अपनी दोस्त के घर गई थी। लौटते वक्त रास्ते में उसका परिचित राज विश्वकर्मा मिला, जो लंका स्थित अपने कैफे में ले गया और दुष्कर्म किया। gang rape
बाइक पर ही युवती के साथ गलत हरकत
अगले दिन युवती वहां से निकली तो समीर मिला जो अपने दोस्त के साथ बाइक से युवती को हाइवे पर ले गए। उन्होंने बाइक पर ही युवती के साथ गलत हरकत की और नदेसर के पास छोड़ दिया।
वहां बदहवास युवती को आयुष नाम का लड़का अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद व जाहिर के साथ मिला। वे उसे बहला-फुसलाकर अनमोल के मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे लेकर गए। वहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिला दिया और सामूहिक दुष्कर्म किया।
किसी तरह वहां से निकली तो साजिद नाम का लड़का अपने एक अन्य दोस्त के साथ युवती को गर्ल्स हास्टल ले जाने के बहाने होटल ले गया। वहां पहले से दो-तीन अज्ञात लोग थे।
उन लोगों ने युवती पर होटल में आए कस्टमर का मसाज करने के लिए जबरदस्ती की।
इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से भगा दिया। इसके बाद इमरान, जैब, अमन, राज खान, शोएब व अन्य अज्ञात लोगों ने होटल, गोदाम, छत, कमरे व सुनसान जगहों पर लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। चार अप्रैल को नशे की हालत में उसे चौका घाट के पास छोड़ दिया। वहां से वह घर पहुंची और परिवार को आपबीती बताया।
Discussion about this post