BNP NEWS DESK। press conference by Teachers General Assembly दिनांक 27.08.2024 को सायं 4:00 बजे डॉ. अम्बेडकर स्मारक, कचहरी, वाराणसी में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा प्रदेश स्तर की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री (मा.) दिनांक 28.08.2024 को सायं 04:00 बजे शिक्षा निदेशक (मा.) एवं प्रमुख सचिव को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जायेगा।
जिसमें जिले की निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं का उल्लेख है –
press conference by Teachers General Assembly : 1. वाराणसी जिले में एनपीएस कटौती का 10 प्रतिशत एरियर अभी तक शिक्षकों के खातों में जमा नहीं किया गया है, इसे जमा कराया जाए।
2. श्री योगेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) अमर शहीद इण्टर कालेज आयर को माध्यमिक शिक्षा के प्रोन्नति नियमों के अनुसार प्रोन्नति कोटे के अन्तर्गत प्रवक्ता (भूगोल) के रिक्त पद पर छः माह पूर्व आवेदन करने के बावजूद प्रबन्धक द्वारा स्थानान्तरण द्वारा नियुक्त कर दिया गया। कार्यवाही करना। खिलाफ है. प्रबंध समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाये तथा श्री योगेन्द्र कुमार को पदोन्नति दी जाये।
श्री राम सजीवन प्रसाद, एस.ए. (अंग्रेजी), नेताजी आई.के. की पदोन्नति का प्रस्ताव। बर्की को पदोन्नति कोटे के तहत प्रवक्ता (अंग्रेजी) 3 के पद पर अभी तक प्राधिकृत नियंत्रक द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं। प्राधिकृत नियंत्रक से प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराकर श्री राम सजीवन की पदोन्नति की जाये।
4. श्री रक्षपाल सिंह स.अ., श्री पुष्पचन्द्र सागर स.अ., किशोरी लाल चतुर्थ श्रेणी, श्री कृष्णदेव आई.ए.सी. का चयन वेतनमान। वर्ष 2021 से मंगारी नेवादा अभी तक नहीं दिया गया है। चयन वेतनमान दिया जाए।
5. श्री आनन्द प्रकाश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र ई. कंपनी, वाराणसी का चयन वेतनमान का एरियर दिसम्बर 2021 से जनवरी 2023 तक अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिसे जारी किया जाये।
6. श्री अनिल कुमार बैठा प्रवक्ता, काशी कृषक ई.सी. हरहुआ का प्रोन्नत वेतनमान अभी तक नहीं दिया गया है, जिसे जारी किया जाये।
: 7. श्रीमती. सरोजिनी सचान एस.ए., बिपिन विहारी चक्रवर्ती आई.सी.ए., रामापुरा, गोदौलिया को पदोन्नति दी जाये।
प्रेस वार्ता में सुनील कुमार प्रसाद, प्रमोद कुमार, डॉ. संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, रामलोत अलैक, अरविंद कुमार दासा, आनंद प्रकाश, मेजर विमलराव दीनानाभरम उपस्थित थे।
The Review
press conference by Teachers General Assembly
अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा प्रेस वार्ता किया गया।
Discussion about this post