BNP news desk । police recruitment exam उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 के पदों पर भर्ती की आफलाइन लिखित परीक्षा अगले माह पांच अलग-अलग तिथियों में दो-दो पालियों में होगी। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 23,24,25, 30 व 31 अगस्त को परीक्षा कराए जाने की घोषणा की है। इससे पूर्व सिपाही भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 18 व 19 फरवरी को दो-दो पालियों में हुई थी। पेपर लीक होने के कारण 24 फरवरी को परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।
police recruitment exam परीक्षा में उप्र के अलावा बिहार, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, बंगाल, पंजाब व महाराष्ट्र के अभ्यर्थी भी शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। एसटीएफ ने पेपर लीक कराने वाले गिरोह को पकड़ा था और परीक्षा कराने वाली कंपनी एजूटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।
पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार निरस्त हुई परीक्षा के सभी 48,17,442 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।
इस बार सरकारी व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जो जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की परिधि के भीतर होंगे। पांच दिनों में अलग-अलग 10 पालियों में परीक्षा होगी और सभी पालियों में अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे। सुरक्षा कारणों से पालियां बढ़ाई गईं हैं। जन्माष्टमी के कारण परीक्षा की तिथियों में 25 अगस्त के बाद चार दिन का अंतराल दिया गया है। police recruitment exam
परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त होगी बस यात्रा
सिपाही भर्ती के परीक्षार्थियों को राज्य सड़क परिवहन निगम मुफ्त बस सेवा प्रदान करेगा। बस से मुफ्त यात्रा का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी। एक प्रति परीक्षा केंद्र के जिले की यात्रा करने तथा दूसरी प्रति परीक्षा केंद्र के जिले से वापस लौटने के दौरान बस कंडक्टर को देनी होगी।
The Review
police recruitment exam
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 के पदों पर भर्ती की आफलाइन लिखित परीक्षा अगले माह पांच अलग-अलग तिथियों में दो-दो पालियों में होगी।
Discussion about this post