BNP NEWS DESK। Open Rapid Chess Tournament एसकेवीटी किंग्स चेस अकादमी की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 अप्रैल को जगतगंज स्थित होटल कामेश हट के बैंक्वेट हाल व लान में किया जाएगा।
Open Rapid Chess Tournament इसमें वाराणसी के अलावा दिल्ली, कोलकाता, बैंगलुरु, हैदराबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, मथुरा सहित अन्य जिलों के 250 शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन वार्ष्णेय इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण होंगे।
यह प्रतियोगिता स्विस पद्धति से आठ चक्रों में खेली जाएगी। ओपन वर्ग सहित महिला वर्ग, वरिष्ठ नागरिक वर्ग तथा कनिष्ठ आयु वर्ग की पांच कैटेगरी में मुकाबले होंगे। यह जानकारी आयोजन सचिव विनीत राज तिवारी ने दी है।
Discussion about this post